0 बास्तानार ब्लॉक स्तरीय आयोजन का समापन
तोकापाल। बस्तर ओलंपिक 2024 के तहत बास्तानार विकासखंड स्तरीय प्रतियोगिता का समापन शनिवार को हुआ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप में चित्रकोट विधायक विनायक गोयल उपस्थित थे।खेल में उपस्थित सभी प्रतिभागियों को उन्होंने बधाई व शुभकामनाएं दी।
समारोह को संबोधित करते हुए विधायक विनायक गोयल ने कहा कि बास्तानार ब्लॉक चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र में आता है और इस विधानसभा क्षेत्र के ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ी जगदलपुर में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने गांव, ब्लाक और अपना विधानसभा क्षेत्र का नाम रोशन करें। इससे आप सभी के नाम के साथ साथ हमारा भी नाम होगा कि हमारे विधानसभा क्षेत्र में इतने होनहार खिलाड़ी हैं। इसी कार्यक्रम में सरस्वती साइकल योजना के तहत वितरण कार्यक्रम भी रखा गया। सरस्वती साइकल वितरण कार्यक्रम में कुल 150 छात्राओं को साइकिलें दी गईं। कार्यक्रम का ब्यौरा देते हुए जनपद सीईओ राजीव नाग ने बताया कि ब्लाक में लगभग 4 हजार खिलाड़ियों ने बस्तर ओलंपिक में शामिल होने के लिए आवेदन किया था। इनमें से 1203 खिलाड़ी ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता
में शामिल हुए। उनके सभी प्रकार की सुविधाएं यहां मुहैया कराई गई थीं। सभी इवेंट शिक्षा विभाग के सक्रिय सहयोग से निपटे।कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य मालती मंडावी, जनपद अध्यक्ष शायमवती ठाकुर, रैतूराम बघेल, मंडल अध्यक्ष नारायण ठाकुर, जनपद सीईओ राजीव कुमार नाग, विकासखंड शिक्षा अधिकारी शशिधर नाग, खंड स्रोत समन्वयक रामझम कच्छ, किलेपाल सरपंच झुनको कर्मा,बाबुल नाग, बिमल पांडेव अन्य शिक्षक ग्रामीण व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।एकल व सामूहिक 19 प्रतियोगिताएं कराई गई।