केशकाल घाट में निर्माण कार्य के चलते डायवर्ट किया गया रूट

0  10 से 25 नवंबर तक घाट से आवागमन प्रतिबंधित 
0 जिला प्रशासन ने तय किया वैकल्पिक रूट 

जगदलपुर। रायपुर- जगदलपुर नेशनल हाईवे 30 पर स्थित कोंडागांव जिले के केशकाल घाट पर 10 नवंबर से 25 नवंबर तक सड़क नवीनीकरण और मरम्मत कार्य किया जाएगा। इसके चलते घाट पर वाहनों का आवागमन को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है। एसडीएम केशकाल ने इस संबंध आदेश जारी कर इस अवधि में यात्रियों और मालवाहकों के लिए वैकल्पिक मार्ग निर्धारित किए हैं।
शनिवार को कोंडागांव कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में अपर कलेक्टर चित्रकांत चार्ली ठाकुर और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रूपेश डांडे ने प्रेस वार्ता में केशकाल घाट उन्नयन के दौरान रूट डायवर्सन प्लान की विस्तृत जानकारी दी। बताया गया कि राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 के किमी 162.600 से किमी 167 के हिस्से पर कांक्रीटिंग और डामरीकरण कार्य किया जाएगा। इस कार्य को लेकर यात्रियों की सुविधा और सुचारु यातायात के लिए विस्तृत योजना बनाई गई है।
निर्धारित वैकल्पिक मार्गइस तरह हैं यात्री बसों के लिए रायपुर और जगदलपुर दोनों ओर से आने-जाने वाले वाहनों के लिए जगदलपुर, कोंडागांव, केशकाल विश्रामपुरीचौक, विश्रामपुरी मचली, गोविंददपुर, दुधावा, कांकेर, धमतरी, रायपुर मार्ग निर्धारित किया गया है। दोपहिया, चार पहिया सवारी वाहन एवं इमरजेंसी वाहन रायपुर की ओर से आने वाले वाहन रायपुर, धमतरी, कांकेर, केशकाल घाट होते हुए कोंडागांव से जगदलपुर जा सकेंगे। इसी प्रकार जगदलपुर से आने वाले वाहन कोंडागांव, केशकाल बटराली रांधा, उपरमुरवेंड, मुरनार से नेशनल हाईवे -30 कांकेर, धमतरी होकर रायपुर जा सकेंगे। मालवाहक और भारी वाहनों के लिए रूट इस प्रकार है- जगदलपुर से रायपुर की ओर जाने वाले वाहन जगदलपुर, कोंडागांव, केशकाल विश्रामपुरी चौक, विश्रामपुरी, मालगांव कौंदकेरा नाका होते हुए बोरई, नगरी, दुगली से कुरुद होकर रायपुर जा सकेंगे। इसी प्रकार रायपुर एवं राजनांदगांव की ओर से आने वाले वाहन रायपुर, धमतरी, कांकेर भानुप्रतापपुर, अंतागढ़, नारायणपुर से कोंडागांव होते हुए जगदलपुर आएंगे।
नारायणपुर व रावघाट से आने वाले भारी वाहन नारायणपुर, रावघाट, अंतागढ़, भानुप्रतापपुर से कांकेर, दल्ली राजहरा होकर राजनांदगांव एवं धमतरीव रायपुर जाएंगे। जिला प्रशासन ने यात्रियों और वाहन चालकों से अपील की है कि वे घोषित वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें और यात्रा की योजना बनाते समय इनका उपयोग सुनिश्चित करें। कार्य की समाप्ति के बाद घाट पर यातायात पुनः सुचारु रूप से शुरू कर दिया जाएगा। इस दौरान 24 घंटे पुलिस की टीम तैनात रहेगी और चेक पोस्ट में चिकित्सक टीम भी उपलब्ध रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *