0 मारे गए नक्सलियों की शिनाख्त के प्रयास जारी
जगदलपुर। बस्तर संभाग के बीजापुर में पुलिस और सुरक्षा बलों को एकबार फिर बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। गुरुवार सुबह हुई मुठभेड़ में फोर्स ने नक्सलियों को भारी नुकसान पहुंचाया है। अब तक दो वर्दीधारी नक्सलियों की लाशें और एक सेल्फ लोडिंग राइफल बरामद की जा चुकी हैं तथा जंगल में सर्चिंग अभियान जारी है। बीजापुर के पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेंद्र यादव ने मुठभेड़ में नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि की है।
बीजापुर जिले के उसूर ब्लाक के रेखापल्ली व कोमठपल्ली के जंगलों में जिला पुलिस, सीआरपीएफ, डीआरजी व कोबरा बटालियन की संयुक्त पार्टी और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में जवानों ने दो नक्सलियों को मार गिराया है। मुठभेड़ स्थल से एक एसएलआर रायफल व अन्य हथियार व आर्म्स एम्युनेशन बरामद किए गए हैं। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बीजापुर जिले के उसूर ब्लाक के बासागुड़ा, उसूर, पामेड़ व तर्रेम क्षेत्र में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर एसटीएफ, डीआरजी, कोबरा व सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी अभियान पर निकली थी। सर्चिंग के दौरान शुक्रवार की सुबह 11 बजे पुलिस व नक्सलियों के बीच रेखापल्ली व कोमठपल्ली के जंगलों में मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के बाद सर्चिंग में जवानों ने 2 वर्दीधारी नक्सलियों के शव, 1 एसएलआर रायफल व भारी संख्या में अन्य आर्म्स एम्युनेशन बरामद किए हैं। मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की पहचान की कार्यवाही की जा रही है। सर्च अभियान जारी है।