एकलव्य छात्रावास की छात्रा प्रेग्नेंट! हेल्थ चेकअप में हुआ खुलासा, फैली सनसनी

0  दिवाली अवकाश के बाद हॉस्टल लौटी थी छात्रा 

(अर्जुन झा)जगदलपुर। बस्तर संभाग के आदिम जाति छात्रावासों, कन्या आश्रमों में छात्राओं के साथ अनैतिक घटनाओं और उनके गर्भवती होने की खबरें आए दिन सामने आती रहती हैं। बीजापुर के बाद अब सुकमा जिले में भी एक छात्रावासी छात्रा के गर्भवती हो जाने की खबर आई है।
जब छात्राएं दीपावली अवकाश के बाद घर से हॉस्टल लौंटी, तो एहतियातन उनका स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। स्वास्थ्य परीक्षण में एक छात्रा के गर्भवती होने का खुलासा हुआ। सुकमा जिले के एकलव्य कन्या छात्रावास में अध्यनरन्त छात्रा गर्भवती हो गई और इसका खुलासा अवकाश से लौटी छात्रा के स्वास्थ्य परीक्षण से हुआ है। जिसके बाद छात्रावास प्रबंधन ने उक्त छात्रा को घर भेज दिया। साथ ही सहायक आयुक्त ने जांच कराने की बात कही है। ताजा मामला सुकमा जिला मुख्यालय स्थित 500 सीटर एकलव्य कन्या छात्रावास का है। एकलव्य छात्रावास में रहकर कक्षा 12वीं की पढ़ाई कर रही छात्रा गर्भवती हो गई है। दरअसल दीपावली अवकाश के बाद छात्राएं घर से वापस लौटी, तब छत्रवास प्रबंधन द्वारा सभी छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। परीक्षण में एक छात्रा के गर्भवती होने की पुष्टि हुई। इससे छात्रावास के कर्मचारियों और छात्राओं में हड़कंप मच गया। छात्रावास प्रबंधन ने तत्काल छात्रा के परिजनों को सूचित कर बुलाया और छात्रा को उनके साथ घर भेज दिया गया। छात्रावास अधीक्षिका पल्लवी चंद्र ने बताया कि मेडिकल टेस्ट कराना अनिवार्य था। और उक्त छात्रा को परिजनों के साथ घर भेज दिया गया है। वहीं आदिम जाति कल्याण विभाग के सहायक आयुक्त शरतचंद्र शुक्ला ने कहा कि मामला गंभीर है इसकी जांच उपरांत ही कुछ कहा जा सकता है। उल्लेखनीय है कि इसी साल बीजापुर जिले की भी एक छात्रावासी छात्रा गर्भवती हो गई थी। पेट दर्द की शिकायत पर इस छात्रा को छात्रावास प्रबंधन ने अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां छात्रा ने शिशु को जन्म दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *