बस्तर ओलंपिक 2024 का आगाज आज से

0 बकावंड और बास्तानार में आज से होंगी स्पर्धाएं 
जगदलपुर। बस्तर ओलंपिक 2024 के तहत संभाग के सातों जिलों में खेल प्रतियोगिता आयोजन के लिए विकासखंड एवं जिला स्तरीय प्रतियोगिता हेतु तिथियां निर्धारित कर दी गई हैं।
बस्तर जिले के बकावंड विकासखंड में 6 से 12 नवंबर तक हाई स्कूल मैदान बकावंड में, विकासखंड बास्तानार में 6 से 9 नवंबर तक शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मिनी स्टेडियम किलेपाल में, विकासखंड दरभा में 7 से 12 नवंबर तक शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मांझीगुड़ा छिंदपाल में, विकासखंड तोकापाल में 7 से 11 नवंबर तक हाई स्कूल मैदान तोकापाल और विकासखंड लोहंडीगुड़ा में 7 से 11 नवंबर तक हाई स्कूल मैदान उसरीबेड़ा में, बस्तर विकासखंड में 8 से 12 नवंबर तक लालबहादुर शास्त्री मैदान बस्तर में, विकासखंड जगदलपुर के अंतर्गत 9 से 14 नवंबर तक मिनी स्टेडियम बिलोरी में विकासखंड स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। बस्तर जिले में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन 21-22 नवंबर को क्रीड़ा परिसर धरमपुरा, इंदिरा प्रियदर्शनी स्टेडियम जगदलपुर और खेलो इंड़िया हाॅकी प्रशिक्षण केंद्र पंडरीपानी में आयोजित की जाएगी। कोंडागांव जिले के विकासखंड कोंडागांव में 7 से 14 नवंबर तक विकास नगर स्टेडियम, खेलो इंडिया सेंटर बड़े कनेरा एवं टाउनहाॅल, विकासखंड फरसगांव में 8 से 14 नवंबर तक आदर्श विद्यालय फरसगांव मैदान, केशकाल ब्लॉक में 8 से 14 नवम्बर तक प्रियदर्शिनी स्टेडियम सूरडोंगर केशकाल, विकासखण्ड माकड़ी में 8 से 14 नवम्बर तक आदर्श विद्यालय फरसगांव मैदान और विकासखंड बडे़राजपुर में 8 से 14 नवंबर तक विश्रामपुरी खेल मैदान में खेल प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन 20-21 नवंबर को विकास नगर स्टेडियम, खेलो इंडिया सेंटर बड़े कनेरा एवं टाउनहाॅल कोंड़ागांव मुख्यालय में किया जाएगा।
दंतेवाड़ा जिले के विकासखंड दंतेवाड़ा में 8 से 13 नवम्बर तक शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दंतेवाड़ा ग्राउंड, विकासखंड गीदम में 8 से 13 नवंबर तक जावंगा खेल मैदान, विकासखंड कुआकोंडा में 8 से 13 नवंबर तक हितावारा खेल मैदान कुआकोंडा और विकासखंड कटेकल्याण में 8 से 13 नवंबर तक गाटम एवं परचेली खेल मैदान में आयोजित की जाएगी। साथ ही जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन 20-21 नवम्बर को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दंतेवाड़ा ग्राउंड में किया जाएगा।
नारायणपुर जिले के अंतर्गत विकासखंड नारायणपुर में 9 से 11 नवम्बर तक क्रीड़ा परिसर मैदान तथा विकासखंड ओरछा में 14 से 16 नवम्बर तक क्रीड़ा परिसर मैदान परेड ग्राउंड में तथा जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन 19-20 और 24 नवम्बर को क्रीड़ा परिसर मैदान, परेड ग्राउंड, ऑफिसर्स क्ल्ब, विश्वदीप्ति स्कूल एवं फुटबाॅल ग्राउंड बंगलापारा नारायणपुर मुख्यालय में आयोजित की जाएगी। सुकमा जिले के विकासखंड सुकमा में 10 से 15 नवंबर तक मिनी स्टेडियम, हड़मा मिनी स्टेडियम सुकमा में, विकासखंड कोंटा में 10 से 15 नवम्बर तक मिनी स्टेडियम कोंटा और विकासखंड छिंदगंढ़ में 10 से 15 नवम्बर तक मिनी-इंडोर स्टेडियम छिंदगढ़ में आयोजित किया जाएगा। जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन 21-22 नवम्बर को मिनी स्टेडियम, हड़मा मिनी स्टेडियम सुकमा में किया जाएगा।
जिला कांकेर के अंतर्गत विकासखंड कांकेर में 11 से 14 नवम्बर तक विष्णुप्रसाद शर्मा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खेल मैदान गोविंदपुर, विकासखंड चारामा 11 से 14 नवम्बर तक शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम चारामा, विकासखंड नरहरपुर में 13 से 16 नवम्बर तक उन्मुक्त खेल मैदान नरहरपुर, विकासखंड भानुप्रतापपुर 13 से 16 नवम्बर तक वन विद्यालय भानुप्रतापुर, विकासखण्ड दुर्गकोंदल मेें 13 से 16 नवम्बर तक उन्मुक्त खेल मैदान दुर्गकोंदल, विकासखंड अंतागढ़ में 13 से 16 नवम्बर तक उन्मुक्त खेल मैदान अंतागढ़ और विकासखंड पखांजुर में 13 से 16 नवम्बर तक उन्मुक्त खेल मैदान पखांजुर में आयोजित की जाएगी। कांकेर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन 21 से 23 नवम्बर तक शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नरहरदेव विद्यालय कांकेर, इंडोर स्टेडियम, सेंट माईकल खेल मैदान और कन्या क्रीड़ा परिसर कांकेर में आयोजित किया जाएगा।
जिला बीजापुर के अंतर्गत विकासखंड बीजापुर में 18 से 21 नवम्बर तक मिनी स्टेडियम, स्पोर्ट्स काॅम्प्लेक्स एजुकेशन सिटी बीजापुर, विकासखंड भोपालपटटनम में 11 से 14 नवम्बर तक मिनी स्टेडियम, हाई स्कूल मैदान बैडमिंटन क्लब भोपालपट्टनम, विकासखंड उसूर में 11 से 14 नवम्बर तक मिनी स्टेडियम आवापल्ली, विकासखंड भैरमगढ़ में 18 से 21 नवम्बर तक मिनी स्टेडियम बैडमिंटन क्लब भैरमगढ़ में आयोजित की जाएगी। जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन 25-26 नवम्बर को मिनी स्टेडियम, स्पोर्ट्स काॅम्प्लेक्स एजुकेशन सिटी बीजापुर मुख्यालय में किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *