कांग्रेस ने मेयर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने एसपी को दिया आवेदन

 

0  महापौर निधि में हुआ है भ्रष्टाचार: सुशील मौर्य
जगदलपुर। बस्तर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुशील मौर्य और उप नेता प्रतिपक्ष राजेश राय के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं व पार्षदों ने जगदलपुर की महापौर सफीरा साहू पर पद का दुरुपयोग व महापौर निधि की रकम में भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाते हुए मामले की जांच एवं एफआईआर दर्ज करने के लिए पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा है।
शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुशील मौर्य ने बताया कि पार्षद राजेश राय द्वारा अंबेडकर वार्ड क्र. 29 में एक अतिरिक्त कक्ष का निर्माण तथा इसी वार्ड के सामुदायिक भवन की मरम्मत एवं संघारण कार्य का कार्य कराया गया है। जब राजेश राय ने सूक्ष्मता से जांच की और मौके पर मैंने स्वयं एवं कार्यकर्ताओं के साथ जाकर उक्त वार्ड का अवलोकन किया तब पाया गया कि वार्ड में कहीं भी अतिरिक्त कक्ष का निर्माण नहीं किया गया है। इसी इस वार्ड के सामुदायिक भवन की मरम्मत एवं संधारण कार्य करना बताया गया है, जबकि वार्ड में सामुदायिक भवन है ही नहीं। राजेश राय द्वारा सूचना के अधिकार के तहत नगर पालिक निगम की पंजी की सत्य प्रतिलिपि भी प्राप्त की गई है। इसमें 2019 से लेकर 2024 तक के निगम के द्वारा कराए गए कार्यों के भुगतान का ब्यौरा है। सुशील मौर्य ने कहा है कि उक्त कार्य हेतु स्वीकृत राशि तथा कार्य की लागत राशि 19 लाख 8032 रूपए है। कटौती राशि 22847 रूपए एवं भुगतान राशि 175185 रुपए है। इसी प्रकार वार्ड के सामुदायिक भवन की मरम्मत एवं संधारण कार्य से संबंधित किसी प्रकार के भुगतान की जानकारी निगम से प्राप्त दस्तावेजों में नहीं है। दोनों ही दस्तावेजों का अवलोकन करने से यह स्पष्ट होता है कि वर्तमान महापौर सफीरा साहू द्वारा अपने पद का दुरूपयोग किया गया है तथा बिना कार्य कराए ही राशि का दुरूपयोग किया गया है। ज्ञापन सौंपने के दौरान निगम अध्यक्ष कविता साहू, उप नेता प्रतिपक्ष राजेश राय, महिला कांग्रेस अध्यक्ष लता निषाद, पार्षद पंचराज सिंह, सुशीला बघेल, कोमल सेना, ललिता राव, शुभम यदु, कमलेश पाठक, दीपा नाग, विजय बढ़ाई, ब्लॉक अध्यक्ष कैलाश नाग, महामंत्री ज़ाहिद हुसैन, अवधेश झा, संकल्प दुबे, महेश द्विवेदी, अनुराग महतो, मोइन खान, सुषमा सुता, विक्रांत सिंह, संदीप दास, उस्मान रज़ा, साइमा अशरफ, एस नीला, सलीम जाफ़र अली, मनीता राउत आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *