प्राचीन शिवलिंग में तोड़फोड़…

0  ग्रामीणों में फैली नाराजगी हुआ बैठक का आयोजन 
बकावंड। कुमाली ग्राम पंचायत के जीरागांव के बाघरावुड की पहाड़ी पर स्थित स्वयंभू शिवलिंग में कथित तौर पर एक समुदाय के शरारती तत्वों द्वारा की गई तोड़फोड़ व शिवलिंग से छेड़छाड़ के विरोध में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा 12 गांवों के ग्रामीणों के साथ शनिवार को बड़ी बैठक आयोजित की गई। बैठक में सांसद महेश कश्यप भी शामिल हुए । ग्रामीणों द्वारा सूचना दी गई थी कि समय समय पर शिवलिंग के समक्ष एक समुदाय के ग्रंथ की कुछ प्रतियां भी देखी गई हैं।ग्रामीणों द्वारा आपत्ति जताने और विरोध करने पर कुछ दिनों तक प्रचार कार्यक्रम बंद कर दिया गया था, किंतु पुनः यहां ऐसे लोगों का आना जाना शुरू हो गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए सांसद महेश कश्यप ने ग्रामीणों की समस्या सुनने के बाद कहा कि ऐसी किसी भी प्रकार की गतिविधियों का समर्थन नहीं करते जिससे धर्मांतरण को बढ़ावा मिलता हो। धर्मांतरण का मुद्दा हमारे लिए सर्वोपरि है। स्थानीय लोगों का कहना था कि यहां बस्तर राज परिवार द्वारा पूजा अर्चना की जाता रही है, जिससे इस शिवलिंग का पौराणिक महत्व है। शिवरात्रि पर तिरिया, कवपाल, कालगुड़ा, माचकोट, जीरागांव, कुमाली, माड़पाल अन्य गांवों से भी जन समूह पहुंचते हैं। आज की सभा में सांसद महेश कश्यप के साथ साथ विश्व हिंदू परिषद के विभाग मंत्री रवि ब्रम्हचारी जिला अध्यक्ष हरि साहू, प्रेम चालकी, पूर्व सरपंच बलदेव नाग, सरपंच सुखदेव वाकड़े, सिकंदर कश्यप, पवन राजपूत, अमन शर्मा, घनश्याम नाग, विवेक शुक्ला, सुदेश कश्यप, कैलाश ठाकुर, नवीन देवांगन, सोनसिंह ठाकुर, धनुर्जय, अनिल अग्रवाल, हिमेश राठौर व आसपास के ग्रामीण उपस्थि थे। सांसद महेश कश्यप के समक्ष थाना नगरनार के थाना प्रभारी को ज्ञापन देकर मांग की गई कि तत्काल कार्यवाही हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *