0 रायपुर दक्षिण की धरती पर आकाश की ही छटा
(अर्जुन झा) रायपुर। कहावत है कि हीरे की परख जौहरी ही कर सकता है। कुछ इसी तरह प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज की पारखी नजर ने रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट के लिए जो कोहिनूर ढूंढ निकाला है, उसकी उत्तर से दक्षिण तक और पूरब से पश्चिम तक तारीफ हो रही है। वहीं भाजपा प्रत्याशी को लोग मुखौटे के रूप में देख रहे हैं।
हम बात कर रहे हैं रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट के उप चुनाव की। इस सीट पर कांग्रेस ने युवा चेहरे आकाश शर्मा को प्रत्याशी बनाया है। आकाश शर्मा का चयन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने काफी सोच समझ कर किया है। लोगों के बीच चर्चा है कि पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कोहिनूर ढूंढ निकाला है। क्षेत्र के मतदाता आकाश शर्मा को प्रत्याशी बनाए जाने से बेहद खुश हैं। उनका कहना है कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने नायाब हीरा ढूंढ निकाला है। आकाश शर्मा का युवा जोश लोगों को खूब पसंद आ रहा है। मतदाता उच्च शिक्षित आकाश शर्मा के मुकाबले भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी को कमतर आंक रहे हैं। मतदाता सुनील शर्मा के संसदीय कार्यकाल की खामियां गिनाते हुए उन्हें पूर्व मंत्री एवं मौजूदा सांसद बृजमोहन अग्रवाल का मुखौटा करार दे रहे हैं। इस तरह देखा जाए तो दक्षिण विधानसभा सीट के उत्तर से दक्षिण तक, पूरब से पश्चिम तक और आकाश से धरती तक सिर्फ आकाश शर्मा की ही गूंज सुनाई दे रही है।