0 मामला बीजापुर जिले के श्यामगिरी गांव का
(अर्जुन झा) जगदलपुर। बस्तर संभाग में धर्मांतरण का मसला वर्ग संघर्ष का कारण बनता जा रहा है। संभाग के कई गांवों में आएदिन संघर्ष की स्थिति निर्मित होती रहती है। अब दंतेवाड़ा जिले में भी इसी तरह के हालात बनने लगे हैं। जिले के कुआकोंडा थाना क्षेत्र के श्यामगिरी गांव में धर्मांतरण को लेकर बुधवार को दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। इस मारपीट में चार महिलाएं जख्मी हो गईं हैं। इनमें से तीन महिलाओं को मामूली चोट आई है, जबकि एक महिला को हास्पिटल में भर्ती करवाना पड़ा है। इस घटना से इलाके में स्थिति तनावपूर्ण हो गई है।
मामले की जानकारी मिलने के बाद दंतेवाड़ा से एसडीएम अभिषेक तिवारी व एएसपी आरके बर्मन दल- बल के साथ मौके के लिए रवाना हुए। लेकिन ग्रामीणों ने उन्हें गांव में प्रवेश करने से काफी देर तक रोके रखा। दोनों अधिकारी किसी तरह ग्रामीणों को समझाने में सफल हुए। इसके बाद पूरे इलाके को छावनी में बदल दिया गया है। बताया जाता है कि बुधवार को इस गांव में ईसाई मिशनरियों द्वारा धर्मांतरित ग्रामीणों की मूल धर्म मे वापसी को लेकर बैठक चल रही थी। जिसमें दोनों पक्षों के बीच विवाद बढ़ गया। इसके बाद जमकर मारपीट हुई। बता दें कि 5 साल पहले लोकसभा चुनाव के ठीक पहले श्यामगिरी गांव में नक्सलियों ने तत्कालीन दंतेवाड़ा विधायक भीमा मंडावी समेत उनके अंगरक्षकों की हत्या कर दी थी। इस लिहाज से यह इलाका काफी संवेदनशील है।