दीपावली पर केंद्र सरकार का यह कैसा तोहफा, कहीं खुशी, कहीं गम : जावेद खान

0 पेट्रोल डीजल की दरों में कटौती में क्षेत्रवाद 
0 डबल इंजन की सरकार में पूरे छत्तीसगढ़ को दीपावली का कोई उपहार क्यों नहीं 
जगदलपुर। युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता जावेद खान ने कहा है कि मजबूत सरकार और विश्व गुरु होने का दंभ भरने वाली मोदी सरकार की मजबूरी और लाचारी की पोल इसी बात से खुल गई है कि दीपावली के तोहफे के नाम पर मोदी सरकार संपूर्ण देश, संपूर्ण छत्तीसगढ़ में पेट्रोल- डीजल के दाम कम करने के बजाय चिन्हित जिलों में ही ऊंट के मुंह में जीरा बराबर मूल्य घटा कर झूठी वाहवाही बटोरने मजबूर हो चुकी है।
जावेद खान ने कहा है समय था जब देश में यूपीए की सरकार थी तब केंद्र सरकार पूरे देश की जनता के लिए, प्रदेशों की जनता के लिए तीज त्योहारों पर एक समान घोषणाएं किया करती थी, जिनका लाभ देश के सभी जिलों को मिला करता था। परंतु पिछले 10 वर्षों से स्वयं को सबसे मजबूत सकार का दावा करने वाली मोदी सरकार आर्थिक रूप से इस कदर टूट चुकी है कि आज दीपावली के अवसर पर देशवासियों को नहीं प्रदेशवासियों को भी नहीं, केवल प्रदेश के चिन्हित जिलों के वासियों को ही पेट्रोल डीजल में मामूली मूल्य कटौती कर झूठी वाहवाही लूटने पर मजबूर हो चुकी है। जिस प्रकार से केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए छत्तीसगढ़ के दूरस्थ अंचल जिसमें सुकमा, दंतेवाड़ा, बीजापुर, कटेकल्याण में पेट्रोल की मामूली मूल्य गिरावट कर झूठी वाहवाही लूटने की कोशिश की है। केंद्र सरकार की इस खोखली नीति से छत्तीसगढ़ के अंदर दीपावली के अवसर पर कहीं खुशी, कहीं गम की स्थिति निर्मित हो गई है। यूं तो छत्तीसगढ़ में डबल इंजन की सरकार है परंतु यह डबल इंजन की सरकार संपूर्ण छत्तीसगढ़ को किसी भी प्रकार का तोहफा देने में सक्षम नहीं है।इसीलिए चुनिंदा जिलों में पेट्रोल की दरों में मामूली गिरावट कर डबल इंजन सरकार छत्तीसगढ़ की जनता को केवल बेवकूफ बना रही। और छत्तीसगढ़ के भारतीय जनता पार्टी के नेता, जनप्रतिनिधि सांसद बस्तर महेश कश्यप इस खोखली नीति में खामोश रहकर अपना मौन समर्थन दे रहे हैं।वे बताएं क्या इस खोखली और चिढ़ाते वाले उपहार का लाभ उनके संपूर्ण संसदीय क्षेत्र को मिल रहा है? क्या बस्तर जिला, कोंडागांव और नारायणपुर जिला से उन्हें वोट नहीं मिला जो इन जिलों के नागरिकों को वे उपहार नहीं दिला पाए,असल में वे भी नहीं चाहते कि संपूर्ण छत्तीसगढ़ को महंगाई से कुछ हद तक निजात मिल पाए। जावेद ने कहा छत्तीसगढ़ की संपूर्ण जनता ने भारतीय जनता पार्टी पर चौथी बार विश्वास जताया और इन्हें पूर्ण बहुमत की सरकार दी परंतु आज वही जानता स्वयं को छला हुआ महसूस कर रही है। पूर्ववर्ती कांग्रेस की केंद्र सरकार जब कोई योजना बनाती थी उसमें भेदभाव नहीं होता था न धार्मिक न राजनीतिक और न ही क्षेत्रीय, परंतु आज की मोदी सरकार धार्मिक और राजनीतिक भेदभाव तो करती ही है अब क्षेत्रीय भेदभाव करते हुए भी योजनाओं को जनता की ओर प्रेषित कर रही है जिसकी हम कड़ी निंदा करते हैं। जावेद ने कहा छत्तीसगढ़ में डबल इंजन की सरकार है और छत्तीसगढ़ की संपूर्ण जनता महंगाई की मार से जूझ रही है केंद्र की मोदी सरकार छत्तीसगढ़ के चिन्हित जिलों में पेट्रोल के दाम कम करने की बजाय संपूर्ण छत्तीसगढ़ में पेट्रोल के दाम कम करे और प्रदेश की जनता को ऐसे क्षेत्रवाद में बांटने से बाज आएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *