कई मामलों में शामिल रहे 19 नक्सली गिरफ्तार, पकड़ में आए तीन नक्सली हैं 1-1 लाख के ईनामी

0  सुकमा जिले के भेज्जी व जगरगुंडा क्षेत्र में गिरफ्तारी 
0 बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री भी बरामद 
(अर्जुन झा) जगदलपुर। बस्तर संभाग सुकमा जिले में पुलिस और सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है। एंटी नक्सल ऑपरेशन के दौरान फोर्स ने जंगलों से 19 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। नक्सलियों के पास से विस्फोटक भी बरामद हुए हैं। पकड़े गए नक्सलियों में से तीन पर एक एक लाख रुपए का ईनाम भी घोषित था।
सुकमा जिले के भेज्जी व जगरगुंडा थाना क्षेत्र से अलग-अलग मामलों में शामिल 19 नक्सली गिरफ्तार किए गए हैं। 14 नक्सलियों के पास से विस्फोटक सामग्री बरामद हुई। सभी से पूछताछ के बाद न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। मंगलवार को सुकमा के पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पत्रकारों से चर्चा करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बताया कि सीआरपीएफ की 150वीं बटालियन, 201 कोबरा बटालियन, जिला पुलिस बल और डीआरजी के जवान भेज्जी थाना क्षेत्र भंडारपदर इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर सर्चिग अभियान के लिए रवाना हुए थे। जवान जैसे ही भंडारपदर के जंगलों में पहुंचे तो वहां कुछ संदिग्ध लोग जवानों को देख भागने व छुपने की कोशिश करने लगे। जवानों ने घेराबंदी कर 5 लोगों को पकड़ लिया।पकड़े गए लोगों में वंजाम आयता जनमिलिशिया सदस्य, पोड़ियाम कोसा जनमिलिशिया सदस्य, सोड़ी आयता जनमिलिशिया सदस्य, पोड़ियाम पोज्जा जनमिलिशिया सदस्य शामिल हैं। इन सभी ने सितंबर माह में ओयामी पाडू की हत्या में अपनी लिप्तता की बात कबूल की है। वहीं दूसरी नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर जगरगुंडा थाने से डीआरजी व पूवर्ती से कोबरा व सीआरपीएफ के जवान तुमालपाड़ इलाके की सर्चिग के लिए निकले थे। जहां पहाड़ी के पास कुछ संदिग्ध लोग छुपने की कोशिश करने लगे। जवानों ने घेरांबदी कर 14 लोगों को पकड़ लिया। इनमें एक लाख का ईनामी बारसे हड़मा मिलिशिया कंमाडर, बारसे हिंगा मिलिशिया सदस्य हेमला मंगडू मिलिशिया सदस्य, एक लाख का ईनामी बारसे नागेश सीएनएम कमांडर, बारसे जोगा मिलिशिया सदस्य, मड़कम राकेश कमेटी सदस्य, 1 लाख का ईनामी हेमला जीतू सीएनएम कमांडर, बारसे मंगडू मिलिशिया सदस्य पूवर्ती आरपीसी, बारसे हिंगा मिलिशिया सदस्य, माड़वी हड़मा मिलिशिया सदस्य, मड़कम आयतू कमेटी सदस्य, मड़कम हिड़मा मिलिशिया सदस्य, माड़वी नंदा मिलिशिया सदस्य व बारसे देवा जनताना सरकार कमेटी सदस्य शामिल हैं। इन कई सालों से नक्सल संगठन में अलग-अलग पदों पर कार्य करना स्वीकार किया और घटनाओं में शामिल होने की बात कबूल की। वहीं उनके कब्जे से जिलेटिन राड, डेटोनेटर, बिजली वायर, कोर्डेक्स समेत विस्फोटक सामग्री बरामद हुई। सभी से पूछताछ कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *