सायबर फ्रॉड से स्टूडेंट्स को किया आगाह…

0  डीएवी स्कूल उलनार में साइबर जागरूकता कार्यक्रम 
जगदलपुर। डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल उलनार में शनिवार को प्राचार्य मनोज शंकर के मार्गदर्शन में साइबर थाना के सौजन्य से स्कूली बच्चों एवं शिक्षकों के बीच साइबर जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। साइबर पुलिस टीम ने बच्चों और शिक्षकों को साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम के आरंभ में प्राचार्य मनोज शंकर द्वारा पुलिस टीम का स्वागत परिचय के साथ किया गया। सब इंस्पेक्टर अमित सिद्धार्थ ने साइबर अपराध के विभिन्न पहलुओं के बारे में बताते हुए साइबर अपराध के विभिन्न प्रकारों पर जानकारी दी। इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप आदि पर अनजान लिंक को कभी भी क्लिक या डाउनलोड नहीं करने और अनजान व्यक्ति से ओटीपी शेयर नहीं करने की सलाह दी। इस दरम्यान वीडियो प्रसारण कर सोशल मीडिया के माध्यम से होने वाले विभिन्न प्रकार के साइबर फ्रॉड, ऑनलाइन फ्रॉड, फर्जी वेबसाइट, बैंकिंग फ्रॉड आदि के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही साइबर फ्रॉड से बचने के उपाय पर छात्राओं को जागरूक किया गया। उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में तरह तरह के साइबर फ्रॉड सामने आ रहे हैं। पूरी तरह सतर्क रहकर ही हम साइबर फ्रॉड का शिकार होने से बच सकते हैं। वित्तीय धोखाधड़ी सोशल मीडिया के माध्यम से अपराध स्पैम मैसेज, ईमेल फ्रॉड और डिलीवरी धोखाधड़ी के बारे में चर्चा करते हुए उसकी रोकथाम के लिए समस्त उपायों को साझा किया और उन्हें इससे बचने के उपाय सिखाए। बच्चों ने जानकारी बड़ी ही रूचि के साथ सुनी एवं अपने अभिभावकों से साझा करने की बात कही। कार्यक्रम के अंत में शिक्षिका श्रेजल विष्णु द्वारा साइबर टीम के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस अवसर पर साइबर पुलिस की टीम से सब इंस्पेक्टर अमित सिद्धार्थ, डॉ. दीपक कुमार, गौतम सिन्हा सदस्य एवं विद्यालय के प्राचार्य, समस्त शिक्षक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *