अंजुमन इस्लामिया कमेटी के सदर पर एफआईआर कराने कलेक्टर को पत्र

0 जगदलपुर कमेटी में करोड़ों के फर्जीवाड़े का आरोप 
जगदलपुर। अंजुमन इस्लामिया कमेटी जगदलपुर के सदर (मुतवल्ली) और अन्य पदाधिकारियों पर कमेटी को मिली रकम की गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड के चेयरमैन डॉ. सलीम राज ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए बस्तर कलेक्टर को पत्र लिखा है।
दरअसल डॉ. सलीम राज के समक्ष जगदलपुर मुस्लिम जमात के अब्दुल वहाब खान, राजा खान समेत अन्य लोगों ने तथ्यों के साथ कमेटी के सदर हाशिम खान (मुतवल्ली) के खिलाफ शिकायत की थी। शिकायत में बताया गया है कि कमेटी को विभिन्न श्रोतों से मिलने वाली रकम का कोई लेखा जोखा नहीं रखा जाता। कमेटी का बैंक अकॉउंट तक नहीं खुलवाया गया है। सारी रकम सदर अपने पास रखते हैं और किस मद पर रकम खर्च करते हैं, इसका भी ब्यौरा जमात को नहीं दिया जाता। इससे नाराज होकर कमेटी के खजांची ने पहले से इस्तीफा दे दिया है। शिकायत में यह भी कहा गया है कि कब्रिस्तान के अंदर दारुल उलूम का निर्माण कराया गया है, जो कि नियम विरुद्ध है। इसी तरह एक कमेटी मेंबर की बहू को शिक्षाकर्मी नियुक्त कर दिया गया है। इसके अलावा करोड़ों रुपयों का फर्जीवाड़ा किया गया है। इसी तथ्यपूर्ण शिकायत के आधार पर स्टेट वक्फ बोर्ड के चेयरमैन डॉ. सलीम राज ने कलेक्टर को पत्र लिखकर पूरे मामले की जांच और संबंधित लोगों पर एफआईआर दर्ज कराने की गुजारिश की है। इसके लिए अब्दुल वहाब खान समेत अन्य लोगों ने छत्तीसगढ़ शासन एवं डॉ. सलीम राज के प्रति आभार व्यक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *