जल जीवन मिशन ने लाया ग्रामीणों के जीवन में बड़ा बदलाव, महिलाओं को बड़ी राहत

0  65 घरों वाले छोटे पाराकोट के हर घर को मिल रहा है शुद्ध पेयजल

जगदलपुर। जल जीवन मिशन भारत सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है, जिसका उद्देश्य ग्रामीण इलाकों में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करना है। इस योजना ने न केवल ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल सुलभ करवाया है, वरन उनके स्वास्थ्य में भी सुधार किया है। इससे ग्रामीणों के जीवन स्तर में भी बड़ा परिवर्तन आया है।
इस दिशा में बस्तर जिले के तोकापाल विकासखंड के ग्राम छोटे पाराकोट में भी जल जीवन मिशन द्वारा जलापूर्ति सुनिश्चित होने से ग्रामीणों के जीवन में बदलाव आया है। 65 घरों वाला छोटा से गांव पाराकोट के ग्रामीण शहरी चकाचौंध से दूर खेती एवं वनोपज से अपना गुजारा करते हैं। गांव के चारों ओर जंगल हैं, जहां की हरियाली और वहां से आने वाली ठंडी बयार मन को मोह लेती है। छोटे पाराकोट के ग्रामीणों का कहना है कि हम लोग कई साल से जल संकट से जूझ रहे थे। पहले कुएं से फिर बोरिंग से पानी लाते थे। पानी की व्यवस्था करने के फेर में विशेषकर महिलाओं के जीवन परेशानी भरा रहता था। जिससे ग्रामीण महिलाओं में चिड़चिड़ापन, तबीयत खराब रहना आम बात थी। जब से जल जीवन मिशन के द्वारा इस गांव में नल से जलापूर्ति शुरू हुई तब से लोगों के जीवन में बदलाव आया है। गांव में 2 सोलर सिस्टम के साथ 10 किलो लीटर की टंकी लगी है। इसी से पूरे गांव में पानी की आपूर्ति की जाती है। गांव के सरपंच धनीराम कश्यप बताते हैं कि जल जीवन मिशन द्वारा हर घर जल के लिए कनेक्शन देने के साथ ही पानी की नियमित आपूर्ति की जा रही है। गांव को हर घर जल का प्रमाण पत्र प्रदाय किया गया है। हमारे गांव में पानी की बहुत परेशानी थी, महिलाएं पानी लेने दूर बोरिंग में जाया करती थीं। गर्भवती महिलाओं को पानी लाने में परेशानी का सामना करना पड़ता था। अब हमारे गांव के सभी घरों में नल लग चुका है सभी महिलाएं बहुत खुश हैं। उन्हें काफी सहूलियत हो रही है। ग्रामीण महिला फूलो का कहना है कि मैं बहुत खुश हूं अपने घर में पानी सुलभ होने से अब मुझे सिर पर पानी का घड़ा नहीं उठाना पड़ता है। परिवार के सभी लोगों के लिए पानी की घर पर ही उपलब्धता सुनिश्चित होने से खेती- किसानी के काम में अतिरिक्त समय का सदुपयोग कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *