रायपुर दक्षिण के उप चुनाव में ताकत की दवा और अंटा गोली की एंट्री

0  दीपक बैज के सधे हुए संयमित जवाब चर्चा में 
(अर्जुन झा)जगदलपुर। रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट के उप चुनाव में अंटा गोली और ताकत वाली दवा की एंट्री हो गई है। दोनों दलों कांग्रेस व भाजपा के बड़े नेता एक दूसरे दल के प्रत्याशी पर उत्तेजना व ताकत बढ़ाने वाली दवा लेने और अंटा गोली खाने का आक्षेप करते नजर आ रहे हैं। आम मतदाता इन नेताओं की बातों से ही मदमस्त होकर आनंद उठाती दिख रही है। इस बीच सांसद एवं भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल के ताकत वाली दवा के आक्षेप पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के सधे हुए संयमित जवाब की चर्चा पूरे रायपुर से निकल कर अब जगदलपुर और पूरे छत्तीसगढ़ में हो रही है।
दरअसल चर्चा इस बात की भी है कि रायपुर दक्षिण से सीट से कांग्रेस संगठन द्वारा युवा चेहरे के रूप में आकाश शर्मा को टिकट दिए जाने से भाजपा नेता बृजमोहन जी थोड़ा अपसेट हो गए हैं। कहा जा रहा है कि श्री अग्रवाल इस उम्मीद में थे कि राज्य में भाजपा की सरकार होने के कारण कांग्रेस कमजोर और डमी प्रत्याशी उतारेगी, मगर कांग्रेस ने तो तुरुप का इक्का चल दिया है। इससे उनका थोड़ा बौखलाना स्वाभाविक है। अपने विश्वसनीय प्रत्याशी को भारी मतों से जिताने का दावा करते हुए अब वे अपने स्वभाव के विपरीत बयानबाजी करने लगे हैं। इसी के तहत उन्होंने कांग्रेस पर ताकत वाली दवा लेने का आक्षेप कर दिया। इसके जवाब में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने अपने स्वभाव के अनुरूप ही सधे हुए और संयमित अंदाज में जवाब दिया कि कौन ताकत वाली दवा खाता है और कौन अंटा गोली खाता है, उसके बारे में पूरा रायपुर जनता है। दीपक बैज का सकारात्मक जवाब काफी सुर्खियां बटोर रहा है। इस उप चुनाव में आगे और भी इसी तरह के बयान आएंगे, किंतु दीपक बैज के शालीन व्यवहार की चर्चा हर तरफ हो रही है। यहां हम आपको बता दें कि ताकत की दवा कहने के पीछे बृजमोहन अग्रवाल का आशय संभवतः कामोत्तेजक दवा रहा होगा। वहीं छत्तीसगढ़ में अंटा गोली किस चीज को कहते हैं, यह सबको मालूम हैं। फिर भी हम बताते हैं इसका मतलब। अंटा गोली दरअसल नशे के लिए इस्तेमाल की जाती है और यह भांग से बनी होती है। भांग तो भगवान भोलेनाथ को प्रिय माना गया है। वहीं कामोत्तेजक दवा काम पिपासु और शक्तिहीन लोग ही खाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *