स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत मंडल के स्टेशनों में चलाया गया प्लास्टिक निषेध अभियान…

रायपुर। भारतीय रेलवे द्वारा स्वच्छ रेल स्वच्छ भारत के तहत स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। दिनांक 01 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक आयोजित इस स्वच्छता पखवाडा में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर मंडल में प्रत्येक दिवसों के थीम के अनुसार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज रायपुर मंडल द्वारा मंडल के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर प्लास्टिक कचरे को कम करने के उद्देश्य से कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए। इस क्रम में रेलवे स्टेशनों पर लगे प्लास्टिक बोतल क्रशिंग मशीनों के रखरखाव और कार्य की समीक्षा की गई। इन मशीनों की मदद से यात्रियों द्वारा उपयोग की गई प्लास्टिक बोतलों का सही ढंग से निपटारा हो सके। इस दौरान नामित अधिकारियों द्वारा यात्रियों को सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने के लिए प्रेरित किया साथ ही स्टेशन एवं गाडियों के यात्रियों से संवाद कर गाडियों तथा रेलवे परिसर को स्वच्छ बनाये रखने में सहभागी बनने तथा स्वच्छता को अपने दैनिक जीवन में अपनाने का आग्रह किया गया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य एकल उपयोग प्लास्टिक के उपयोग को समाप्त करना है। इस दिशा में, मंडल ने जागरूकता बढ़ाने के लिए व्यापक स्तर पर अभियान चलाया, जिसमें यात्रियों, केटरिंग स्टॉल और अन्य स्टेशनों के उपयोगकर्ताओं को एकल उपयोग प्लास्टिक के खतरों के प्रति संवेदनशील किया गया। एकल उपयोग प्लास्टिक का उपयोग नहीं करते हुये स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के प्रति सजग रहने का आह्वान किया गया। इसके साथ ही मंडल के सभी प्रमुख स्टेशनों, गाडियों में यात्रियों से सीधा संवाद स्थापित कर फीडबैक लिया गया तथा स्वच्छता में भागीदारी सुनिश्चित करने का आग्रह भी किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *