बस्तर दशहरा के बेहतर संचालन के लिए समाज प्रमुखों, माझी चालकी के साथ बस्तर सांसद व महाराज ने की बैठक

जगदलपुर। बस्तर दशहरा 2024 को भव्य बनाने आज राजमहल परिसर में बस्तर सांसद महेश कश्यप व बस्तर महाराज कमलचंद भंजदेव ने सर्व समाज के प्रमुखों व मांझी चालकी के साथ बैठक की।
इस बैठक में दशहरा को लेकर सभी उपस्थित लोगों से राय ली गई। साथ ही बस्तर दशहरा को भव्य बनाने व इसकी लोकप्रियता को बढ़ाने के लिए किस प्रकार से कार्य किया जाए इस विषय पर भी चर्चा की गई। बस्तर सांसद व दशहरा समिति के अध्यक्ष महेश कश्यप ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बस्तर दशहरा देश ही नही विदेश में भी अपनी अनोखी छाप छोड़ता आ रहा है। लाखों लोग बस्तर दशहरा को देखने बस्तर पहुंचते है। इस दशहरा के अनेक रस्मो में अपनी सहभागिता निभाने बस्तर संभाग के अनेक क्षेत्रो से आदिवासी भाई- बहन बस्तर जगदलपुर पहुंचते है। साथ ही इस पूजा विधान में शामिल होने देवी- देवता भी पहुंचते है। इनके ठहरने- रुकने की व्यवस्था को दुरुस्त करना हमारी पहली प्राथमिकता है। इस दौरान बस्तर चेंबर कामर्स, बस्तर परिवहन संघ के पदाधिकारियों सहित सर्व समाजों के प्रमुख, मांझी, चालकी सहित ग्रामीण व शहरवासी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *