रंग लाई सांसद संतोष पाण्डेय की कर्मशीलता, राजनांदगांव- मानपुर सड़क के लिए 290 करोड़ मंजूर

0 क्षेत्र के विकास में सतत लगे हैं राजनांदगांव के युवा सांसद संतोष पांडेय 
(अर्जुन झा) जगदलपुर। सड़कें गांव, कस्बों, शहरों को जोड़ती हैं और जनप्रतिनिधि की लगनशीलता, कर्मशीलता एवं सदाशयता दिलों को जोड़ती हैं। कुछ ऎसी ही बेमिसाल प्रवृति वाले हैं राजनांदगांव के युवा सांसद संतोष पाण्डेय। वे गांव, कस्बों और शहरों को जोड़ने के साथ साथ अपनी कर्मशीलता के दम पर लोगों के दिलों से जुड़ चुके हैं। अपने संसदीय क्षेत्र के विकास के लिए सतत प्रयासरत रहने वाले सांसद संतोष पाण्डेय के खाते में एक और बड़ी उपलब्धि जुड़ गई है। श्री पाण्डेय की पहल पर राजनांदगांव -मानपुर सड़क के लिए 290 करोड़ रुपयों की स्वीकृति मिली है। इससे क्षेत्र के ग्रामीणों, नागरिकों और भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई है।
राजनांदगांव से मानपुर सड़क राजनांदगांव की अति महत्वपूर्ण सड़क है। यह सड़क छत्तीसगढ़ को महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले को जोड़ती है। इसके अलावा व्यवसायिक दृष्टिकोण से भी यह सड़क बहुत मायने रखती है। यह सड़क दो जिलों राजनांदगांव और मोहला मानपुर, चौकी को जोड़ने का काम करती है।इस मार्ग पर अर्जुनी, डोंगरगांव, कुमर्दा, बांधाबाजार, अंबागढ़ चौकी, चिल्हाटी, कौड़ीकसा, मोहला, मानपुर जैसे बड़े गांव, कस्बे एवं व्यापारिक केंद्र स्थित हैं। डोंगरगांव से लगे बड़े गांव राजा खुज्जी की निर्भरता भी इस सड़क पर है। इन तमाम गांव, कस्बों और शहरों का सबसे बड़ा व्यापारिक केंद्र राजनांदगांव है। इस सड़क पर चौबीसों घंटे छोटे बड़े वाहनों की आवाजाही लगी रहती है। इस लिहाज से इस सड़क को और भी मजबूत एवं व्यवस्थित बनवाने के लिए सांसद संतोष पांडेय लगातार प्रयास करते रहे हैं। वे इस मुद्दे को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से भी मिले थे। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय भी इसके लिए प्रयासरत रहे हैं। अब इसका सुपरिणाम सामने आया है। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के साथ मुख्यमंत्री साय और सांसद संतोष पाण्डेय बैठक राजनांदगांव से मानपुर तक लगभग 100 किलोमीटर लंबी इस सड़क के फोरलेन एक्सप्रेस वे के रूप में तब्दील करने के लिए केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्रालय ने 290 करोड़ रुपए की स्वीकृति देकर क्षेत्र को बड़ी सौगात दी है। सड़क के बन जाने के बाद 100 किलोमीटर की यह दूरी की यात्रा अब बड़ी आरामदायक हो जाएगी और सफर भी बहुत ही कम समय में तय हो जाएगा। इससे ईंधन, धन और समय की बड़ी बचत होगी। सांसद संतोष पांडे की पहल के चलते राजनांदगांव संसदीय क्षेत्र को मिली इस बड़ी सौगात से क्षेत्र में खुशी का माहौल है। इस सौगात के लिए भाजपा प्रदेश महामंत्री भरत वर्मा, पूर्व विधायक रामजी भारती, भाजपा जिला अध्यक्ष रमेश पटेल, वरिष्ठ नेता दिनेश गांधी, जिला पंचायत अध्यक्ष, गीता घासी साहू, अंबागढ़ चौकी के पूर्व विधायक संजीव शाह, मदन साहू, नम्रता सिंह, डोंगरगांव के भाजपा नेता रामकुमार गुप्ता, लक्ष्मी नारायण गुप्ता, गुलशन हिरवानी, खुज्जी के भाजयुमो नेता कैलाश शर्मा, तखत सोनकर, संतराम देवांगन, चौकी के भाजपा नेता गुलाब गोस्वामी, राजेश सिंघी, आशीष द्विवेदी, गौरव शर्मा, दिनेश साहू, नम्रता सिंह, मदन साहू , राजू टांडिया, विजय जैन, देवकी नेताम सहित सभी वरिष्ठ भाजपा नेताओं, डोंगरगांव, खुज्जी, कुमर्दा, बांधा बाजार, अंबागढ़ चौकी, चिल्हाटी, कौड़ीकसा, मोहला, गोटाटोला, मानपुर के भाजपा कार्यकर्ताओं और नागरिकों ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और सांसद संतोष पांडे का आभार व्यक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *