तड़ीपार शहर में कर रहा धमा-चौकड़ी, दुकान से लूट ले गया साउंड सिस्टम

0 कलेक्टर ने कर रखा है जिला बदर, शहर में मचा रहा है उधम 

जगदलपुर। विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरा की सुरक्षा व्यवस्था के दावों के बीच जिलाबदर आरोपी अमरीश सिंह द्वारा गोलबाजार में लुट की घटना को अंजाम दिया गया। उसका खौफ ऐसा है कि उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने में दो दिनों का समय लग गया।
इस घटनाक्रम के बाद आरोपी फरार हो गया है। जिससे सुरक्षा व्यवस्था की पोल खुल गई है। नवरात्रि के प्रथम दिवस 3 अक्टूबर की शाम 5 बजे गोलबाजार चौक, सदर वार्ड स्थित संकेत इलेक्ट्रॉनिक दुकान में तड़ीपार अमरीश सिंह राजपूत जा धमका और इस दुकान में काम करने वाले दीपक सिंह पिता स्व. समरजीत सिंह उम्र 57 वर्ष जाति क्षत्रिय निवासी को डरा धमकाकर दुकान से 6-6 हजार रुपए कीमत के 2 नग ब्लूटूथ ट्रली स्पीकर बाक्स लूटकर ले गया। दीपक सिंह यहां का कर्मचारी हैं और इस घटना के बारे में दुकान में काम करने वाले लडका मनोज माली और राजू के सामने यह घटनाक्रम हुआ है। पीड़ित दीपक सिंह ने दुकान मालिक कमल खुराना को बताया तथा दीपक सिंह इतना डर गया था कि उसने 5 अक्टूबर को दोपहर में रिपोर्ट दर्ज करवाई। कोतवाली पुलिस ने इस मामले में अपराध पंजीबद्ध किया है किंतु तड़ीपार फरार है। कलेक्टर हरीश एस ने दशहरा पर्व को देखते हुए लॉ एंड ऑर्डर सुनिश्चित करने की बात कही थी और उसी दिन तड़ीपार अमरीश सिंह राजपूत शहर में किन्नरों की बारात के दिन सिरहासार में रात को एक सफेद गाड़ी में घुमते देखा गया। वहीं दूसरे दिन शहर के व्यवसतम चौक में लुट की घटना को अंजाम दिया। ज्ञात हो कि तत्कालीन कलेक्टर विजय दयाराम के. ने अमरीश सिंह के खिलाफ जिल बदर का आदेश जारी किया था। इसके बाद भी वह शहर में घुमता देखा जा सकता है। इस आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने से शहर में भय का माहौल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *