छग मंडी बोर्ड को सरकार नहीं सरदार चला रहे

0  सोशल मीडिया पर एक शख्स लगातार साध रहा है सरकार पर निशाना 

रायपुर। छत्तीसगढ़ मंडी बोर्ड को सरकार चला रही है, या सरदार जी चला रहे हैं? ये सवाल हम नहीं पूछ रहे हैं, बल्कि सोशल मीडिया में कुछ दिनों से देवेंद्र गुप्ता नामक शख्स इस मुद्दे पर कुछ दिनों से जमकर हाय तौबा मचा रहे हैं। यह शख्स सरकार को खुला चैलेंज दे रहा है कि कार्रवाई करोगे या और भी बखिया उधेडू।
दरअसल मामला यह है कि छत्तीसगढ़ कृषि उपज मंडी बोर्ड में संविदा पर नियुक्त कर्मी को एमडी बना दिया गया है। देवेंद्र गुप्ता नामक शख्स इस मसले को सोशल मीडिया पर लगातार हवा दे रहे हैं। देवेंद्र गुप्ता सोशल मीडिया पर लगातार पोस्ट डाल रहे हैं। एक पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि छत्तीसगढ़ में आदिवासी मुख्यमंत्री होने के बावजूद मंडी बोर्ड में आदिवासी कर्मियों का हक मारकर एक गैर आदिवासी संविदा कर्मी को मंडी बोर्ड का एमडी बना दिया गया है। यह आदिवासियों के साथ अन्याय है। बखिया उधेड़ना प्रारंभ करुं, उससे पहले मुख्यमंत्री जी से मेरी करबद्ध प्रार्थना है कि मंडी बोर्ड में हुई गड़बड़ियों की तत्काल जांच कराएं। देवेंद्र गुप्ता ने एक अन्य पोस्ट में कहा है – मुख्यमंत्री जी से मेरा आग्रह है कि मंडी बोर्ड छत्तीसगढ़ का नाम बदलकर सवन्नी ब्रदर्स प्राइवेट लिमिटेड किया जाए। तीसरे पोस्ट में इसी व्यक्ति ने लिखा है कि 15 सालों से मंडी बोर्ड को सरकार नहीं सरदार चला रहे हैं! हमारे सायजी को गलत फहमी है, पूरी सरकार वो चला रहे हैं। यह पोस्ट देवेंद्र गुप्ता ने सीएम ऑफिस और प्रधानमंत्री ऑफिस को भी टैग की है। अधिकारी के पर लगातार की जा रही टिप्पणी चर्चा का विषय बनी हुई है। अब सवाल यह है कि क्या साय सरकार के संबंधित मंत्री इस पर अब तक चुप क्यों बैठे हैं? क्या वह इस मामले की हकीकत से वाकिफ नहीं हैं? अगर वे जानते हैं, तो कोई एक्शन क्यों नहीं ले रहे हैं? और भी बखिया उधेड़ी जाए, इससे पहले साय सरकार को इस दिशा में कदम उठाना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *