दीपक बैज का मुख्यमंत्री को खुला चैलेंज, अपराधों पर आओ कर लें दो दो बात

0 सीएम आंकड़ेबाजी का खेल बंद करें, उलझाएं मत जनता को: दीपक बैज 
0 मुख्यमंत्री को बैज ने दी सीधी चर्चा की चुनौती 
(अर्जुन झा) रायपुर/जगदलपुर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज छत्तीसगढ़ में बढ़ते अपराधों, बलात्कार व चाकूबाजी की घटनाओं और जाति विशेष को निशाना बनाए जाने के मसले पर आरपार की लड़ाई के मूड में नजर आ रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री बिष्णु देव साय से मुखातिब होते हुए कहा है कि प्रदेश की जनता को आंकड़ों के मायाजाल में न उलझाएं, अपराधों पर मैं तथ्यों के साथ चर्चा के लिए तैयार हूं, समय और जगह आप तय कर लें। प्रदेश कांग्रेस प्रमुख दीपक बैज ने कहा कि जबसे छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार आई है, यहां महिलाओं, युवतियों और बच्चियों के साथ दुराचार की घटनाओं का ग्राफ काफी बढ़ गया है। रायपुर, भिलाई, दुर्ग, बिलासपुर में आएदिन चाकूबाजी हो रही है, सतनामी समाज, साहू समाज, आदिवासियों और कांग्रेस के लोगों को टारगेट किया जा रहा है। सतनामी समाज की आस्था पर आघात करने वाले तत्वों पर ठोस कार्रवाई न कर उल्टे इस समाज के निर्दोष लोगों को जेलों में ठूंसा जा रहा है। इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि कलेक्टर व एसपी कार्यालयों में आगजनी हो गई। कवर्धा के लोहारीडीह में तीन तीन लोगों की हत्या हो गई। पीड़ित परिवारों सदस्यों को ही जेल भेज दिया गया। पुलिस की मार से बेकसूर प्रशांत साहू की जान चली गई।. परिजनों को जेल भेज दिए जाने से नाबालिग बच्चे बच्चियां घरों में अनाथों जैसा जीवन गुजारने मजबूर हैं। दीपक बैज ने कहा है कि छत्तीसगढ़ अपराधों का गढ़ बन गया है। प्रदेश की भाजपा सरकार पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के दामन के कथित दाग गिना रही है, आंकड़े आंकड़े का खेल खेल रही है। दीपक बैज ने कहा कि प्रदेशवासियों को आंकड़ों के भ्रमजाल में मत उलझाइए, ईमानदारी से अपनी नाकामी स्वीकार कीजिए।. दीपक बैज ने कहा – मुख्यमंत्री को मेरी सीधी चुनौती है, आपसे मैं अपराधों के वास्तविक आंकड़ों और तथ्यों पर आधारित चर्चा करने तैयार हूं, जगह और समय आप स्वयं तय कर लीजिए। दीपक बैज ने कहा कि मुख्यमंत्री से नीचे और किसी से बात नहीं होगी।. मुख्यमंत्री मेरी चुनौती स्वीकार करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *