नवरात्रि के प्रथम दिन शीतला माता मंदीर में किया पौधरोपण

0 नवरात्रि पर परिसर में 108 पौधे लगाने का लक्ष्य
जगदलपुर। नवरात्र के प्रथम दिवस विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी कंगोली के शीतला माता मंदीर में कलश स्थापना, दीप प्रज्ज्वलन एवं आरती की गई। तत्पश्चात् 108 पौधें का लक्ष्य लेकर पौधरोपण मंदिर परिसर में प्रारंभ किया गया। जिसके उपरांत प्रतिदिन ग्राम के रिक्त स्थानों पर पौधे लगाकर 108 पौधे लगाने का लक्ष्य पूर्ण किया जाएगा। लक्ष्य पूरा होते ही अगला लक्ष्य 1008 पौधों का होगा, जिसका उद्देश्य धार्मिक के साथ साथ पर्यावरण की सुरक्षा है। ग्रामवासियों का कहना है कि जबसे प्रदूषण रिपोर्ट में बस्तर का नाम देखा है और बस्तर का दिन प्रतिदिन तापमान भी बढ़ रहा है जो आने वाले दिनों में और भी भयावह हो सकती है। यह हमारे लिए चिंता का विषय बन गया है। इससे निपटने के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाने की आवश्यकता है। मंदिर में प्रतिदिन आरती, सत्संग, मंत्र जाप होगा।नवरात्रि के अंतिम दिन भंडारा व विभिन्न सांस्कृतिक आयोजन करना तय हुआ है।इस आयोजन में डिप्टी रेंजर ललन तिवारी, वनकर्मी मंगलू, हेमदास नाग, लोकमान्य तिलक वार्ड के पार्षद दयाराम कश्यप, पुजारी रामदास, पटेल बलिराम, मारसाय, खगेश्वर, पुष्पा नेताम, तारा यादव, माया यादव, मंजू सिंह, पूजा सिंह, विक्कू सिंह राय, हरेंद्र सिंह राय,दिलीप नेताम,रोहन कुमार, संजय मौर्य, संतोष मौर्य, विमल निषाद, देवेश यादव समेत ग्राम के भक्त योगदान दे रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *