मोदी का स्वच्छता पखवाड़ा जगदलपुर में फ्लॉप शो : राजेश राय

0 नगर निगम के उप नेता प्रतिपक्ष ने उठाए सवाल
जगदलपुर। नगर पालिक निगम जगदलपुर के उप नेता प्रतिपक्ष राजेश राय ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर पूरे देश में स्वच्छता पखवाड़ा दिनांक 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलाया जा रहा है। इसमें भी जगदलपुर नगर निगम की कार्यप्रणाली के अनुसार निगम क्षेत्र के 48 वार्डों में भेदभावपूर्ण रवैया अपनाया जा रहा है।
उप नेता प्रतिपक्ष राजेश राय ने कहा है कि नगर के प्रायः सभी वार्डों में कचरा पसरा पड़ा है। कचरों के ढेर, गंदगी और बजबजाती नालियों की वजह से गंभीर बीमारियां उत्पन्न हो रही हैं।पूरे शहर में गंदगी का आलम है और निगम में काबिज महापौर की कार्यप्रणाली राजनैतिक द्वेष से भरी हुई दिखाई दे रही है। राजेश राय ने कहा है कि कांग्रेसी पार्षदों के वार्डो में साफ सफाई नहीं होने से सभी परेशान है। सफाई के लिए जो संसाधन हैं, वह वार्डों में नहीं दिए जा रहे हैं। कांग्रेस पार्षद दल इस पक्षपातपूर्ण रवैये की घोर निंदा करता है। हम निगम के जिम्मेदारों को आगाह करते हैं कि यह रवैया सुधारें अन्यथा इसके विरोध में जनता के सहयोग से जन आंदोलन किया जाएगा। राजेश राय ने कहा कि मोदीजी के जन्म उत्सव पर स्वच्छता पखवाड़ा के शुभारंभ को एक इवेंट बनाकर झूठी वाहवाही लूटी जा रही है। जबकि सच्चाई नगर के हर वार्ड, हर सड़क, हर गली, हर मोहल्ले में देखी जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *