० नशे का पदार्थ बेचने वालों पर हुई कार्रवाई
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सुशासन में अब एक फोन से समस्या का निराकरण हो रहा है। वार्ड 23 के कोटा निवासी संजय राव ने मोहल्ले में नशीला पदार्थ बेचे जाने की शिकायत की थी। उन्होंने बताया था कि मोहल्ले में स्थित कोटेश्वर मंदिर के पास कुछ लोग नशीला पदार्थ बेचने का कारोबार करते हैं। इससे मोहल्ले में नशा करने वाले लोगों का जमावाडा लगा रहता है। उन्होंने बताया कि विरोध करने पर मारपीट करने को भी तैयार हो जाते है। इसको लेकर उन्होंने पुलिस महकमे में भी शिकायत की थी। लेकिन किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं होने से लगातार परेशान हो रहे थे। जिसके बाद उन्होंने कलेक्टोरेट के जन समस्या निवारण कॉल सेंटर में फोन किया। जहां से संबंधित विभाग को मामले की जानकारी दी गई। जिसके संबंधित विभाग ने मौके पर जाकर नशीले पदार्थो की ब्रिक्री करने वाले पर कार्रवाई की गई।