0 मुरकुची व चपका में की गई बड़ी कार्रवाई
जगदलपुर। वनों में अतिक्रमण के कई मामले प्रकाश में आ रहे हैं और इसकी शिकायत वन विभाग मुख्यालय अरण्य भवन में भी होने लगी है। शिकायत के आधार पर रायपुर की राज्य स्तरीय उड़न दस्ता टीम ने चपका तथा एवं वृत्त स्तरीय उड़न दस्ता ने मुरकुची में दबिश देकर आठ लोगों के खिलाफ कार्रवाई की। वन विभाग की टीम ने आठों की खड़ी फसल को भी जप्त कर लिया है।
बस्तर वन वृत्त के मुख्य वन संरक्षक आरसी दुग्गा के मार्गदर्शन एवं बस्तर के वन मंडलाधिकारी उत्तम गुप्ता के निर्देशन में उड़न दस्ता, स्टॉफ एवं ग्रामीणों के सहयोग से वन परिक्षेत्र भानपुरी के अन्तर्गत अतिक्रमण की शिकायत की जांच के लिए आई राज्य स्तरीय उड़न दस्ता टीम द्वारा चपका कक्ष कमांक पीएफ 1077 नया – 86 में तीन व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई उनके पास से 8 बंडल 110 मीटर चैनलिंक एवं 73 नग बांस के फेंसिंग खूंटे जप्त किए गए। अतिक्रमणकारी विकास देवांगन पिता अनिल देवांगन ग्राम-सोनारपाल से 0. 226 हेक्टेयर वन भूमि पर लगाई गई मिर्ची की खड़ी फसल जप्त कर उसके विरूद्ध पीओआर नं. 15486/02 जारी कर वन अपराध कायम किया गया। वहीं राजू पिता सोमारू लोहार, ग्राम छेंडीपारा सोनारपाल से 0.450 हे. धान की खड़ी फसल जप्त कर उसके विरूद्ध पीओआर जारी कर वन अपराध कायम किया गया। तुलसी पिता मिट्ठू माहरा ग्राम चपका से 0.050 हेक्टेयर रकबे की धान की खड़ी फसल जप्त कर उसके विरूद्ध पीओआर न. 2024 जारी कर वन अपराध कायम किया गया। उप वन मंडलाधिकारी बस्तर ने बताया कि वृत्त स्तरीय उड़न दस्ता टीम जगदलपुर द्वारा मुरकुची में कार्रवाई की गई।वृत्त स्तरीय उड़न दस्ता दल द्वारा ग्राम मुरकुची कक्ष कमांक- पीएफ 1059 नया 64 में 20 अतिक्रमणकारियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये 9.791 हेक्टेयर रकबे में उगाई गई मक्का एवं उड़द की खड़ी फसल जप्त की गई है। उनसे 10 बंडल फेंसिंग तार एवं 300 नग फेंसिंग खूंटे मौके से जप्त किए गए। उड़न दस्ता टीम ने डमरू पिता कुड़ी राउत ग्राम-मुरकुची से 0.733 हे. मक्का खड़ी फसल जप्त कर उसके विरूद्ध पीओआर न. 16708/04 जारी कर वन अपराध कायम किया गया।इसी तारतम्य में फूलसिंग पिता कमलू भतरा व अन्य 5 लोगों से 2. 211 हे. बारवेड वायर 45 किग्रा, फेंसिंग 3 क्विंटल, खड़ी फसल मक्का, उड़द जप्त कर उनके विरूद्ध पीओआर न. 16708/05 जारी कर वन अपराध कायम किया गया। तीसरी कार्यवाही
मुरकुची में सुरेश पिता मुरलीधर ब्राह्मण, अन्य 3 लोगों से 2.753 हे. बारवेड वायर 60 कि.ग्रा., मिश्रित फेंसिंग 4.50 कि.ग्रा., खड़ी फसल मक्का जप्त कर उनके विरूद्ध पीओआर न. जारी कर वन अपराध कायम किया गया। मुरकुची में ही चौथी कार्यवाही केलूराम पिता चिंगडू, भतरा, अन्य 05 व्यक्तियों से 2.622 हेक्टेयर रकबे की बारवेड वायर 70 किग्रा, मिश्रित जलाऊ 4 क्विंटल, खड़ी फसल मक्का जप्त कर उनके विरूद्ध पीओआर न. 16708/07 जारी कर वन अपराध कायम किया गया। मुरकुची में ही पांचवी कार्रवाई रूपनाथ पिता सुकदेव कलार व अन्य -03 व्यक्तियों से 1. 572 हेक्टेयर रकबे से बारवेड वायर 25 किग्रा मिश्रित जलाऊ फेंसिंग 2 क्विंटल तथा मक्का व उड़द की खड़ी फसल जप्त कर उनके विरूद्ध पीओआर न. 09.2024 जारी कर वन अपराध कायम किया गया। इन सभी को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जगदलपुर के समक्ष प्रस्तुत किया जाए गा।