0 पूर्व विधायक रेखचंद जैन के नेतृत्व में एएसपी से मिले बकावंड के पीड़ित
0 एडिशनल एसपी ने दिए थाना प्रभारी को एफआईआर लांच करने के निर्देश
(अर्जुन झा) बकावंड। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के नाम पर ग्रामीणों से ठगी का बड़ा मामला बकावंड विकासखंड में सामने आया है। एक महिला पर 27 ग्रामीणों से करीब चार लाख रुपए ऐंठने का आरोप लगा है। जगदलपुर के पूर्व विधायक रेखचंद जैन की पहल पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग ने आरोपी महिला के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश परपा थाना प्रभारी को दिए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार बकावंड जनपद पंचायत की ग्राम सरगीपाल की महिला संजीता नाग पति राजू नाग ने गांव के गुरू घासीदास वार्ड के 27 लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना में घर दिलवाने का प्रलोभन देकर उनसे कुल 3 हजार 96 लाख रुपए ऐंठ लिए हैं। ग्रामीणों को जब योजना का लाभ नहीं मिला, तो उन्होंने संगीता नाग से अपने रुपए वापस मांगे, लेकिन उसने रकम वापस नहीं की। पीड़ित ग्रामीणों ने सुन रखा था कि इस मामले में उन्हें जगदलपुर के पूर्व विधायक एवं पूर्व संसदीय सचिव रेखचंद जैन इंसाफ दिला सकते हैं। वे रेखचंद जैन की सक्रियता और न्यायप्रियता के बारे में लंबे समय से सुनते आ रहे थे। इसके बाद बुधवार को सभी पीड़ित ने जगदलपुर जाकर पूर्व विधायक एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन से उनके कार्यालय में मुलाकात की। उन्होंने श्री जैन से आग्रह किया कि उन्हें या तो पैसे वापस दिलवा दें, अथवा मकान दिलवा दें। पूर्व विधायक एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने उनकी बातों को धैर्य से सुना, एक एक बिंदु की जानकारी ली। उसके बाद श्री जैन सभी पीड़ित ग्रामीणों को लेकर पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचे। एसपी की अनुपस्थिति में श्री जैन व पीड़ित ग्रामीणों ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग से मुलाकात की। एएसपी श्री नाग को श्री जैन व पीड़ितों ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर सरगीपाल बकावंड निवासी महिला संजीता नाग पति राजू नाग द्वारा लगभग 3. 96 लाख रुपए की ठगी की गई है। इस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने परपा थाना प्रभारी को तत्काल एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।इस दौरान पूर्व विधायक रेखचंद जैन के साथ नगर निगम की सभापति कविता साहू, पार्षद विजय बढई, शहर जिला महामंत्री अफरोज खान एवं अमजद खान समेत बड़ी संख्या में पीड़ित तथा वार्डवासी उपस्थित थे।