जगदलपुर। नगर की एक सरकारी शराब दुकान का सिक्योरिटी गार्ड शराब तस्करी के मामले में पकड़ा गया है। वह शराब तस्करी करते कोतवाली पुलिस के हत्थे चढ़ा है। मगर पुलिसिया कार्रवाई में यह जानकारी छुपाई गई है, जिसे लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है।
नगर के बस स्टैंड रोड़ स्थित शासकीय शराब की दुकान के बाहर निजी सुरक्षाकर्मी मोहन सिंह ठाकुर को बस स्टैंड की शराब दुकान से 24 नग गोवा स्पेशल व्हीस्की ले जाते पकड़ा गया है। जप्त शराब की कीमत 3120 रुपए है। उससे नगदी 260 रुपए भी जप्त किए गए हैं। कोतवाली पुलिस ने शराब तस्कर को तो पकड़ लिया किंतु ईमानदारी से जांच नहीं की कि उसने शराब किस दुकान से खरीदी और उस शराब का बैच नंबर क्या है? शराब तस्करी करने वाला गांव का है लेकिन शराब दुकान के बाहर चौकीदारी करते -करते वह शराब तस्कर बन गया। ऐसा प्रतीत होता है कि शराब दुकान के कर्मचारियों की सांठगांठ कर वह शराब तस्कर बन गया है।