जगदलपुर में पत्रकार विश्राम गृह का निर्माण कराएंगे विधायक किरण देव

0 पत्रकार भवन में पहुंचे प्रदेश भाजपा अध्यक्ष 
0  पत्रकारों की अधिमान्यता और आवास मसले पर भी जताई सहमति 
जगदलपुर। बस्तर जिला पत्रकार भवन में  पत्रकारों से सौजन्य मुलाकात करने पहुंचे विधायक तथा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने आपसी चर्चा में सभी बातों पर सकारात्मक नजरिया दिखाया। उन्होंने पत्रकार विश्राम गृह निर्माण पर सहमति जताते हुए इस्टीमेट मांगा और यहां के पत्रकारों को अधिमान्यता में रियायत व पत्रकारों को भूखंड एवं आवास उपलब्ध कराने पर भी हामी भरी।
विधायक किरण देव को बताया गया कि बाहर से आने वाले पत्रकारों के लिए संभाग मुख्यालय में पत्रकार भवन तो है, लेकिन उनके ठहरने के लिए विश्राम के लिए भवन नहीं है। इस मांग पर उन्होंने तत्काल कहा कि आप इस्टीमेट बनाकर दें यह काम जरूर होगा। वहीं सेवानिवृत्त होने वाले पत्रकारों को शासन की ओर से मिलने वाली पेंशन पर भी उनका ध्यान आकृष्ट किया गया। जिस पर उन्होंने कहा कि इस विषय में बस्तर के पत्रकारों के हित में क्या बेहतर किया जा सकता है, इस बाबत वे पूरा ध्यान देंगे। पत्रकारों द्वारा उन्हे बताया गया कि अधिमान्यता में यहां के पत्रकारों को उनके नक्सल क्षेत्र में जोखिम उठाकर काम करने की प्रतिबद्धता को देखते हुए नियमों को शिथिल किया जाना चाहिए, विशेष रूप से लंबे समय से पत्रकारिकता कर रहे वरिष्ठ पत्रकारों को स्वतंत्र पत्रकार के रूप में अधिमान्यता मिलनी चाहिए। इस पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवं विधायक किरण देव ने जरूर पहल करने की बात कही। वहीं अचानक किसी पत्रकार के बीमार पड़ने पर उसकी मदद के लिए पत्रकार कल्याण कोष में आर्थिक सहयोग देने की बात भी किरण देव ने कही। बस्तर जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष सुरेश रावल ने कहा कि छत्तीसगढ़ के सभी, नगरों, संभाग और जिला मुख्यालयों के पत्रकारों को आवास के लिए जमीन और मकान मिल चुका है। केवल जगदलपुर के पत्रकार इससे वंचित हैं। यहां के पत्रकार साथी दो बार मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मिलकर अपनी बात रख चुके हैं। किरण देव ने कहा कि सरकार इस पर पूरी गंभीरता से विचार कर रही है। जगदलपुर के अलावा अन्य जिलों से भी मांग आई है, लेकिन यहां का विधायक होने के नाते मेरा प्रयास रहेगा कि बस्तर के पत्रकारों की मांग को पहले पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि बस्तर के पत्रकार जोखिम भरे माहौल में काम करते हैं। इसलिए शासन से उन्हें हर तरह की सुविधाएं और लाभ मिलना चाहिए। संचालन सचिव धर्मेन्द्र महापात्र ने किया। उपाध्यक्ष नवीन गुप्ता, सहसचिव अशोक नायडू ने भी विचार व्यक्त किए। वरिष्ठ पत्रकार संजीव पचौरी, अर्जुन झा तथा हेमंत कश्यप, कोषाध्यक्ष संतोष वर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया। विधायक के साथ जिलाध्यक्ष रूपसिंह मंडावी, पूर्व जिला अध्यक्ष विद्याशरण तिवारी, आर्येन्द्र आर्य, आलोक अवस्थी समेत अन्य भाजपा नेता पहुंचे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *