0 कांग्रेस ने मनाई पूर्व भारतरत्न डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती
0 सेवानिवृत्त शिक्षक का किया गया सम्मान
जगदलपुर। संभाग मुख्यालय जगदलपुर के राजीव भवन में बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी के शहर अध्यक्ष सुशील मौर्य और पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं द्वारा पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती मनाई गई।
कांग्रेसजनों द्वारा पुष्पांजलि अर्पित की गई।सेवानिवृत्त शिक्षक दिलीप चन्द्र झा का शाल, श्रीफल से सम्मान किया गया। इस अवसर पर पूर्व विधायक रेखचंद जैन ने उनकी जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि डॉ. राधाकृष्णन को सही अर्थों में एक सच्चे विश्वगुरु के रूप में देखा गया है। सर्वपल्ली डॉ. राधाकृष्णन ख्याति प्राप्त दार्शनिक और भारतीय दर्शन, द हिंदू व्यू ऑफ लाइफ, ईस्टर्न रिलीजन एंड वेस्टर्न थॉट द प्रिंसिपल उपनिषद जैसी कई और अन्य लोकप्रिय पुस्तकों के लेखक भी थे। वह एक प्रोफेसर, कुलपति, तत्कालीन सोवियत संघ (यूएसएसआर) में राजदूत और भारत के उपराष्ट्रपति एवं राष्ट्रपति रहे। साथ ही उप राष्ट्रपति के रूप में वह राज्यसभा के सभापति भी रहे। पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर उनके योगदान की सराहना करते हुए श्री जैन ने कहा कि उन्होंने शिक्षा और दार्शनिक विचार पर अमिट छाप छोड़ी है और उनकी विरासत हमारे मूल्यों का मार्गदर्शन करती रहती है। पांच सितंबर 1888 को तमिलनाडु में जन्मे डॉ. राधाकृष्णन को भारतीय संस्कृति के संवाहक, प्रख्यात शिक्षाविद् और महान दार्शनिक के तौर पर जाना जाता है। इस दौरान निगम अध्यक्ष कविता साहू, वरिष्ठ कांग्रेसी अंगद प्रसाद त्रिपाठी, परमजीत जसवाल, नरेंद्र तिवारी, रविशंकर तिवारी, हरिसिंह,शहनाज़ बेगम, पार्षद सूर्यपानी, गौरनाथ नाग, ललिता राव, सुषमा सुता,अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष रोजविन दास, महामंत्री ज़ाहिद हुसैन, असीम सुता, कौशल नागवंशी सेवादल, संदीप दास, नीलम कश्यप, उस्मान रज़ा, आनंद शर्मा, फूलसिंह बघेल, सलीम अली, एस नीला, माही श्रीवास्तव, खिरेंद्र यादव, समीर खान आदि मौजूद रहे।