रायपुर। प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण, मंत्री टंक राम वर्मा ने अपने एक दिवसीय नारायणपुर जिला प्रवास के दौरान विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत प्रशिक्षित महिलाओं को चेक एवं प्रमाण-पत्र का वितरण किया। इसके साथ ही महिलाओं को 4000 रुपए स्टाइपेंड तथा 15 हजार रुपए का टूलकिट प्राप्त होगा।
मंत्री श्री वर्मा ने प्रशिक्षित महिलाओं की सराहना करतु हुए कहा कि अधिक से अधिक महिलाओं को कौशल विकास योजना से लाभ लेना चाहिए। महिलाएं जितना अधिक प्रशिक्षित होगी उतना ही रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना अंतर्गत जिले के 150 से अधिक हितग्राहियों को अब तक लाभान्वित किया जा चुका है। इस योजना के लिए मुख्य रूप से लाइवलीहुड कॉलेज तथा बालक औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के माध्यम से पात्र हितग्राहियों को प्रशिक्षण का लाभ दिया जा रहा है।
कार्यक्रम के दौरान सर्व आदिवासी समाज के संरक्षक रूपसाय सलाम, कलेक्टर बिपिन मांझी, अपर कलेक्टर बीरेन्द्र बहादुर पंचभाई, जिला रोजगार अधिकारी मानकलाल अहिरवार सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।