बस्तर जिला एनएसयूआई ने आश्रम, छात्रावासों की अनियमितता को लेकर खोला मोर्चा

0  कमिश्नर को एनएसयूआई ने सौंपा ज्ञापन 
जगदलपुर। बस्तर जिला एनएसयूआई के ग्रामीण जिला अध्यक्ष नीलम कश्यप के नेतृत्व में एनएसयूआई पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने जिले के आश्रम छात्रावासों में लगातार उजागर हो रही अनियमितता व मौसमी बीमारियों से बच्चों को बचाने समेत अन्य 11 सूत्रीय मांगों को लेकर कमिश्नर बस्तर संभाग को ज्ञापन सौंपा। एनएसयूआई जिलाध्यक्ष नीलम कश्यप ने कहा कि आश्रम, छात्रावासों की अनियमितता की खबर सुनने को मिलते रहती है। पिछले दिनों एकलव्य विद्यालय में खराब भोजन के सेवन से लगभग 40 बच्चों के स्वास्थ ख़राब होने के कारण उन्हें महारानी हॉस्पिटल में भर्ती कराना पड़ा था। करपावंड ब्लॉक के कोलावल बालिका आश्रम में 8 बच्चे बीमार पड़ हो गए और एक बालिका की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई।

नीलम कश्यप ने कहा इस प्रकार लगातार अव्यवस्था देखने कों मिल रही है।आदिवासी छात्र छात्राओं को इसकी कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ रही है। इस अव्यवस्था के जिम्मेदारों पर जल्द से जल्द कार्रवाई हो। ज्ञापन में भोजन की सही जांच कराने और बच्चों को पौष्टीक आहार देने, आश्रम छात्रावासों में हर माह स्वास्थ शिविर लगाने, बस्तर जिले के समस्त आश्रम, छात्रावासों में सीसी टीवी कैमरे लगाने, जिले के सभी आश्रम बालक बालिका छात्रावासो में पुलिस सुरक्षा कर्मी तैनात करने आश्रमों एवं छात्रावासों भवनो की मरम्मत व रंग रोगन कराने, छात्रावास अधीक्षक एवं अधीक्षिकाओं को आश्रमो एवं छात्रावासों में अटैच कर वहीं उनकी रहने की व्यवस्था सुनिश्चित करने, आश्रम छात्रावासों में इनडोर एवं आउटडोर खेल उपकरण व पुस्तकालय की व्यवस्था करने,जिले के 10वीं एवं 12वीं के छात्रों के लिए उच्च स्तरीय कोचिंग की व्यवस्था करने, प्री मेट्रिक एवं पोस्ट मेट्रिक छात्रावासो में कंप्यूटर शिक्षकों की नियुक्ति करने व कंप्यूटर उपकरणों का रख रखाव भी सुनिश्चित करने, करपावंड कन्या आश्रम की मृत छात्रा के परिजनों को 20 लाख रूपए मुआवजा देने की मांग की गई है। इस दौरान पूर्व अध्यक्ष अंकित सिंह, पूर्व प्रवक्ता उस्मान रजा, प्रदेश सचिव शेख अयाज, जिलामहासचिव मनीष कश्यप, जिला महासचिव शिव बघेल, नगरनार ब्लॉक अध्यक्ष एडमिन मार्क, सचिव खेमराज सेठिया, खिरेंद्र यादव, रेहान खान, अनिल, प्रकाश, हेमंत सहित अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *