हाउसिंग बोर्ड का गोल्डन प्रोजेक्ट चित्रकोट हाईट्स बना मुसीबत का सबब

० निर्माण के लिए खोदे गए गड्ढे में भरा बरसाती पानी 
0 पनप रहे मक्खी, मच्छर, फैल रही हैं बीमारियां 
(अर्जुन झा) जगदलपुर। नगर निगम क्षेत्र के महारानी वार्ड में हाऊसिंग बोर्ड का गोल्डन प्रोजेक्ट चित्रकोट हाईट्स लोगों के लिए मुसीबत का सबब बन गया है। नींव के लिए खोदे गए गड्ढे में भरा पानी बीमारियों का कारण बन गया है। वहां से बदबू उठने लगी है तथा मच्छर और मक्खियां तेजी से पनप रहे हैं। इसके चलते आसपास की रिहायशी बस्तियों में डेंगू और मलेरिया की शिकायतें बढ़ गई हैं।
महारानी वार्ड के लोगों का कहना है कि प्रोजेक्ट का काम हड़बड़ी में शुरू कर दिया गया। नींव के लिए खोदाई के दौरान हाउसिंग बोर्ड के अधिकारियों द्वारा नगर निगम प्रशासन से यह जानने की कोशिश नहीं की गई कि नगर निगम इस जमीन पर कोई कार्य तो नहीं कराने वाला है? बिना आपसी तालमेल के प्रोजेक्ट के नाम पर गड्ढे खोद दिए गए। इसके बाद नगर निगम के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की नींद टूटी और विभाग के अधिकारियों को याद आया कि प्रोजेक्ट वाली जगह से होकर पेयजल आपूर्ति के लिए पाईप लाईन बिछाने का काम किया जाना है। इस गफलतबाजी में प्रोजेक्ट का काम रुक गया। नगर निगम प्रशासन की लापरवाही और हाऊसिंग बोर्ड की हड़बड़ी का खामियाजा अब वार्ड के नागरिकों को भोगना पड़ रहा है। प्रोजेक्ट के लिए खोदे गए गड्ढों में भरे पानी से अब सड़ांध उठने लगे लगी है तथा मक्खी व मच्छर पनपने लगे हैं। इसके चलते डायरिया, मलेरिया, डेंगू जैसी बीमारियां फैलने का खतरा बढ़ गया है। लोग बदबू और मक्खियों की वजह से खाना नहीं खा पाते और रात में मच्छर चैन से सोने नहीं देते। दूसरी ओर प्रोजेक्ट का काम भी अटका पड़ा है। चित्रकोट हाईट्स का कार्य देख रहे कार्यपालन अभियंता ठाकुर के मोबाइल पर जब संपर्क किया गया लेकिन उनका मोबाइल बंद था। वहीं हाऊसिंग बोर्ड के नान टेक्निकल अधिकारी ने अपना नाम न छापने की शर्त पर बताया कि पाईप लाईन विस्तार के काम के कारण प्रोजेक्ट का काम अटका है।वहीं चित्रकोट हाईट्स के ठेकेदार शंकर गुप्ता ने भी अपना फोन नहीं उठाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *