0 खनिज नियम के उल्लंघन के आरोप में भेजा नोटिस
जगदलपुर। बस्तर संभाग के दंतेवाड़ा जिले के कलेक्टर ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एनएमडीसी की किरंदुल इकाई को 1 करोड़ 62 लाख रुपए का पेनाल्टी लगाया है। एनएमडीसी को स्वीकृत पट्टों में की अनदेखी कर खनन करने का आरोप लगाते हुए नोटिस जारी कर पेनाल्टी की रकम 15 दिनों के अंदर जमा करने कहा गया है।
दंतेवाड़ा कलेक्टर के इस कठोर कदम से एनएमडीसी में हड़कंप मच गया है। कलेक्टर ने एनएमडीसी प्रबंधन को पेनाल्टी जमा करने के लिए नोटिस भेजा है। नोटिस में कहा गया है कि जिला प्रशासन द्वारा जारी पूर्व के नोटिस पर एनएमडीसी प्रबंधन की तरफ से दिया गया जवाब संतोषजनक नहीं है। कलेक्टर ने एनएमडीसी के खनिज पट्टा नंबर 14 और 11 में खनन नियम के उल्लंघन के चलते नोटिस जारी किया था। इसके साथ ही कलेक्टर ने छत्तीसगढ़ खनिज नियम 2009 के अलग- अलग नियमों के उल्लंघन का जिक्र करते हुए 1.620 करोड़ रुपए की पेनाल्टी लगाई है। कलेक्टर ने पेनाल्टी की रकम को 15 दिन के अंदर जमा करने के निर्देश दिए हैं।