एबीवीपी के चक्काजाम के बाद जगा शिक्षा विभाग

0 प्राचार्य ने रोक रखी है टीसी और मार्कशीट
0 बकावंड के खंड शिक्षा अधिकारी ने लिया एक्शन 
बकावंड। छात्र छात्राओं की मार्कशीट और टीसी रोके रखने वाले प्राचार्य के खिलाफ चक्काजाम किए जाने के बाद शिक्षा विभाग एक्शन मोड में आ गया है। खंड शिक्षा अधिकारी ने सभी शिक्षण संस्थाओं के प्रमुखों को पत्र लिखकर हर विद्यार्थी को टीसी और मार्कशीट जारी करने के निर्देश दिए हैं।
बकावंड विकासखंड के डोडरेपाल विद्यालय के प्राचार्य द्वारा विद्यालय की 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों की मार्कशीट एवं स्थानांतरण प्रमाण पत्र नहीं देने की शिकायत सामने आई थी। कुछ विद्यार्थियों को पिछले दो-तीन वर्षों से भी मार्कशीट और स्थानांतरण प्रमाण पत्र नहीं दिए गए हैं। इस कारण विद्यार्थी किसी भी शैक्षणिक संस्थान में प्रवेश नहीं ले पा रहे हैं। विधार्थी मानसिक रूप से परेशान हो रहे हैं। उनके सामने मन मारकर पढ़ाई छोड़ने की स्थिति बन गई है। विद्यार्थी मार्कशीट या स्थानांतरण प्रमाण पत्र के लिए जब भी विद्यालय में जाते हैं, तो उन्हें कुछ ना कुछ बहाना बताकर लौटा दिया जाता है। इसके चलते विद्यार्थियों को कॉलजों और दूसरे विद्यालयों में प्रवेश नहीं मिल पा रहा है। इस मसले को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने बकावंड में चक्काजाम कर दिया था।विद्यार्थियों के आक्रोश को देखते हुए बकावंड के विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने कल ही आदेश जारी कर सभी प्रचार्यों और प्रधान पाठकों को हर विद्यार्थी की टीसी और मार्क शीट तत्काल जारी करने की हिदायत दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *