0 गिरफ्तार नक्सली तीन राज्यों में रहा है वांटेड
0 गढ़चिरोली डिवीजन के अहेरी दलम का कमांडर है विकास जेट्टी
(अर्जुन झा)बीजापुर/ जगदलपुर। बस्तर संभाग की बीजापुर जिला पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने छत्तीसगढ़, तेलंगाना और महाराष्ट्र के मोस्ट वांटेड 24 लाख रुपए के ईनामी नक्सली विकास उर्फ सैनू मुंशी जेट्टी को गिरफ्तार कर लिया है। विकास को इलाज के लिए कुछ लोग लादकर ले जा रहे थे। इसी दौरान उसे दबोच लिया गया। बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदर राज पी. के निर्देशन एवं बीजापुर के पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेंद्र यादव के मार्गदर्शन में बीजापुर जिले में चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तारतम्य में महाराष्ट्र गढ़चिरोली अहेरी दलम के नक्सली लीडर डीवीसीएम विकास ऊर्फ सैनू मुंशी जेट्टी को पकड़ने में बीजापुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। विकास महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले के पिड़ीमाला गांव का निवासी है। नक्सली लीडर विकास छग, महाराष्ट्र एवं तेलंगाना के लगभग 35 से अधिक नक्सली वारदातों में सक्रिय रहा है। उसके खिलाफ महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में 25 से अधिक और छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में 8 से ज्यादा संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं। विकास महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के नक्सली कमांडरों के साथ वारदातें करता रहा है। एक राज्य में घटना कर सुनियोजित तरीके से प्लानिंग कर वह अपनी टीम के साथ दूसरे राज्य में नक्सली वारदातो को बखूबी अंजाम देता था। तीनों राज्यों की सरहदी इलाकों का फायदा उठाकर सुरक्षा बलों को चकमा देते हुए वह बड़ी नक्सल घटनाओं में भी सुरक्षित बच निकलने में सफल होता रहा है। नक्सली लीडर विकास महाराष्ट्र के गढ़चिरौली अहेरी दलम में डीव्हीसीएम के पद पर रहकर वहां नक्सली वारदातों को लगातार अंजाम देता रहा है। नक्सली वारदात को अंजाम देने के लिए सरहदी राज्य छग के नेशनल पार्क एरिया का उपयोग करता था। जिस वजह से नेशनल पार्क एरिया कमेटी के डीव्हीसीएम दिलीप बेंड़जा एवं उनके साथियों के साथ विकास की बड़ी घनिष्ठता एवं मित्रता रही है। जब नक्सली विकास का स्वास्थ्य ज्यादा खराब हुआ तो दिलीप बेंड़जा ने उसके इलाज हेतु उसे अपने पास बुलाकर उसे पैसा एवं सहयोगी व्यक्ति देकर जगदलपुर अस्पताल भेजा। माओवादी विकास को नेशनल पार्क एरिया के बहुत ही अंदरूनी ग्राम से 6-7 व्यक्त्यिों द्वारा लादकर जंगल के रास्ते ग्राम भटपल्ली लाया जा रहा था। जहां से उसे चारपहिया वाहन से जगदलपुर स्थित किसी निजी अस्पताल ले जाने की तैयारी थी। परंतु पुलिस को प्राप्त सूचना के आधार पर वरिष्ठ अधिकारी के नेतृत्व में थाना फरसेगढ़ पुलिस एवं छसबल 13 ई वाहिनी की संयुक्त टीम ने ग्राम भटपल्ली जंगल में नाला के पास एक पगडंडी रास्ते में कुछ व्यक्ति आते दिखने पर उन्हे रूकने हेतु आवाज दी। आवाज सुनते ही एक बीमार व्यक्ति को छोड़कर वहां से सभी भाग गए। बीमार व्यक्ति गंभीर हालत में था। उसका समुचित इलाज करा कर पूछताछ करने पर वह नक्सली लीडर डीव्हीसीएम विकास ऊर्फ सैनू मुंशी जेट्टी के रूप में चिन्हित हुआ। जिसे थाना फरसेगढ़ के अपराध क्रमांक 6/2022 धारा 307, 353, 143, 147, 148, 149, 120बी भादवि 3, 4 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, 5, 28, 7, 27 विधि विरूद्ध क्रिया कलाप निवारण अधिनियम में वैधानिक प्रक्रिया पूरी कर न्यायिक रिमांड पर विशेष न्यायाधीश व एनआईए कोर्ट दंतेवाड़ा के समक्ष पेश किया गया। महाराष्ट्र गढ़चिरोली अहेरी दलम के नक्सली लीडर डीवीसीएम विकास ऊर्फ सैनू मुंशी जेट्टी पिड़ीमाला थाना कोटी जिला गढ़चिरौली राज्य महाराष्ट्र से नगद 80 हजार रूपए, नक्सली वर्दी, नक्सली साहित्य, पाम्पलेट, नोटबुक एवं दवाईया जप्त की गई।