0 मौके से भारी मात्रा में हथियार और नक्सल सामग्री बरामद
नारायणपुर/जगदलपुर। बस्तर संभाग में नक्सलियों के सफाये का सिलसिला जारी है। संभाग के नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ क्षेत्र में आज हुई पुलिस -नक्सली मुठभेड़ में वर्दीधारी और हथियारबंद तीन महिला नक्सली मारी गई हैं। उनके शव बरामद कर लिए गए हैं। सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ स्थल और आसपास से भारी मात्रा में हथियार एवं नक्सल सामग्री बरामद की है।
बस्तर संभाग के नारायणपुर एवं कांकेर जिलों की सीमा पर अबूझमाड़ क्षेत्र में माओवादियों की उपस्थिति की सूचना मिलने पर डीआरजी, स्पेशल टास्क फोर्स और सीमा सुरक्षा बल की संयुक्त टीम सर्चिंग अभियान पर रवाना हुई थी।सर्चिंग के दौरान आज 29 अगस्त को सुबह 8 बजे से लगातार पुलिस पार्टी और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ दो बजे तक लगातार जारी रही। पुलिस और सुरक्षा बलों की टीम ने अभी तक वर्दीधारी और हथियारबंद तीन महिला नक्सलियों के शव बरामद कर लिए हैं। मौके से भारी मात्रा में हथियार और नक्सल सामग्री बरामद की गई है। सभी जवान सुरक्षित हैं और इलाके में सर्च अभियान जारी है। इस मुठभेड़ में और भी कई नक्सलियों के हताहत होने की पूरी संभावना है।