0 प्राचार्य पर विद्यार्थियों को परेशान करने का आरोप
बकावंड। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बस्तर के कार्यकर्ताओं ने आज डोडरेपाल विद्यालय की विभिन्न अनियमिताओं को लेकर बकावंड विकासखंड के डोडरेपाल –बकावंड मुख्य मार्ग मपर चक्का जाम कर दिया। अभाविप के प्रदेश सहमंत्री एवं बस्तर जिला संयोजक शैलेष ध्रुव ने बताया कि बकावंड विकासखंड के अंतर्गत आने वाले डोडरेपाल के प्राचार्य के द्वारा विद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के 12वीं की मार्कशीट एवं स्थानांतरण प्रमाण पत्र नहीं देने की शिकायत सामने आई है। कुछ विद्यार्थियों को पिछले दो-तीन वर्षों से भी मार्कशीट और स्थानांतरण प्रमाण पत्र नहीं दिए गए हैं। इस कारण विद्यार्थी किसी भी शैक्षणिक संस्थान में प्रवेश नहीं ले पा रहे हैं। विधार्थी मानसिक रूप से परेशान हो रहे हैं। उनके सामने मन मारकर पढ़ाई छोड़ने की स्थिति बन गई है। विद्यार्थी मार्कशीट या स्थानांतरण प्रमाण पत्र के लिए जब भी विद्यालय में जाते हैं, तो उन्हें कुछ ना कुछ बहाना बताकर लौटा दिया जाता है। परिणाम स्वरूप विद्यार्थियों में आक्रोश देखने को मिला और प्रताड़ित छात्र-छात्राएं चक्काजाम करने हेतु मजबूर हो गए। कई सारे विद्यार्थी टीसी और मार्कशीट नहीं होने के कारण दो-तीन वर्षों से किसी भी शैक्षणिक संस्थान में प्रवेश लेने से वंचित हो गए हैं। आज विवश होकर के छात्र समुदाय प्रशासन के सामने न्याय मांगने के लिए खड़े हो गए । उनके साथ जो हुआ दूसरे विद्यार्थियों के साथ न हो और वे सभी अपने माता-पिता के सपने साकार कर सकें। इसे लेकर उन्होंने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर चक्काजाम कर दिया। इस दौरान अश्विन पिल्ले, प्रशांत लाठिया, नुशांत जोशी, निखिल, पूनव सिंह, दिव्यराज समेत अभाविप के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।