8-8 लाख के तीन ईनामी नक्सलियों समेत कुल 25 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

0  बीजापुर में नक्सलियों ने किया थोक में समर्पण 
0 आत्मसमर्पित नक्सलियों में 6 पर 29 लाख का ईनाम

(अर्जुन झा) जगदलपुर। माओवादियों की भेदभाव पूर्ण नीति, उपेक्षा एवं जीवन शैली व विचारधारा से क्षुब्ध होकर एवं छग शासन की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति तथा छग शासन द्वारा चलाये जा रहे नियद नेल्ला नार योजना से प्रभावित होकर बीजापुर जिले में आज एकसाथ 25 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया। इनमें 8-8 लाख के तीन, 3 लाख का एक और 1-1 लाख के दो ईनामी नक्सली शामिल हैं।बीजापुर जिले में इस वर्ष अब तक 170 माओवादी पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर चुके हैं। वहीं विभिन्न घटनाओं में शामिल 346 माओवादियों को गिरफ्तार किया गया है।
बीजापुर जिले में चलाए जा रहे माओवादी उन्मूलन अभियान के दौरान डीआरजी, बस्तर फाईटर, सीआरपीएफ की 85वीं एवं 222वी वाहिनी तथा 202 कोबरा के संयुक्त प्रयासों, छग शासन की पुनर्वास एवं आत्मसर्पण नीति और नियद नेल्ला नार योजना से प्रभावित होकर भैरमगढ़ एरिया कमेटी एवं गंगालूर एरिया कमेटी के पार्टी सदस्य, एलओएस सदस्य, सीएनएम अध्यक्ष सहित 25 माओवादियों ने आज 26 अगस्त को उप पुलिस महानिरीक्षक, केरिपु ऑप्स बीजापुर देवेंद्र सिंह नेगी, पुलिस अधीक्षक बीजापुर डॉ. जितेंद्र कुमार यादव, कमांडेंट 85वी वाहिनी सुनील कुमार, कमांडेंट 222वी वाहिनी केरिपु विजेंद्र कुमार, कमांडेंट 202 कोबरा बटालियन अमित कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऑप्स वैभव बैंकर, उप पुलिस अधीक्षक डीआरजी बीजापुर विनीत साहू के समक्ष आत्मसमर्पण किया। आत्मसमर्पण करने वालों में शामबती मड़कम पिता सुक्कू 23 वर्ष जाति मुरिया निवासी मदपाल बटगुडेम थाना मिरतुर जिला बीजापुर, पद कंपनी नंबर 2 में पार्टी सदस्य, ईनाम 8 लाख रूपए, वर्ष 2012 से सक्रिय, ज्योति पुनेम पिता दुला पूनेम उम्र 27 वर्ष जाति मुरिया निवासी बुरजी नयापारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, पद कंपनी नंबर 2 हेड क्वार्टर पार्टी सदस्य, ईनाम 8 लाख रूपए, वर्ष 2012 से सक्रिय, महेश तेलम पिता सुखराम तेलम 24 वर्ष जाति मुरिया निवासी मेटापाल दोसेलपारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, कंपनी नंबर 2 पीएलजीए सदस्य, ईनाम 8 लाख, वर्ष 2008 से सक्रिय, विष्णु करटम ऊर्फ मीनू पिता घासी करटम उम्र 29 वर्ष जाति मुरिया निवासी पीड़ियाकोट अदेमपारा थाना ओरछा जिला नारायणपुर, प्लाटून नम्बर 16 बी सेक्शन डिप्टी कमांडर, ईनाम 3 लाख, वर्ष 2014 से सक्रिय, जयदेव पोडियाम पिता अंदो पोडियाम उम्र 18 वर्ष जाति मुरिया निवासी पेदापाल स्कूलपारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर, मिरतुर एलओएस पीएलजीए सदस्य, ईनाम 1 लाख, वर्ष 2023 से सक्रिय, गुड्डू ककेम पिता बुगूर उम्र 20 वर्ष जाति मुरिया निवासी मड़कमपारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर पोमरा आरपीसी मिलिशिया प्लाटून डिप्टी कमांडर, वर्ष 2013 से सक्रिय, सुदरू पूनेम पिता कोवा उम्र 32 वर्ष जाति मुरिया निवासी पुसनार थाना गंगालूर जिला बीजापुर, जीआरडी डिप्टी कमांडर, ईनाम 10 हजार, वर्ष 2008 से सक्रिय, सन्नू पोड़ियाम पिता आंदो उम्र 23 वर्ष जाति मुरिया निवासी पेदापाल थाना मिरतुर जिला बीजापुर, फुलगट्टा आरपीसी मिलिशिया प्लाटून सदस्य, वर्ष 2015 से सक्रिय, बासु पोड़ियाम पिता स्व हड़मो पोड़ियाम उम्र 27 वर्ष जाति मुरिया निवासी पेदापाल थाना मिरतुर जिला बीजापुर, फुलगट्टा आरपीसी सीएनएम सदस्य, वर्ष 2012 से सक्रिय, मोटूराम तेलम पिता स्व सुक्कू तेलम उम्र 37 वर्ष जाति मुरिया निवासी मदपाल पटेलपारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर, पोमरा आरपीसी मिलिशिया प्लाटून डिप्टी कमांडर, वर्ष 2007 से सक्रिय, सोमारू तेलम पिता सन्नू तेलम उम्र 25 वर्ष जाति मुरिया निवासी मदपाल पटेलपारा थाना मिरतुर जिला बीजापर, पोमरा आरपीसी मिलिशिया प्लाटून सदस्य, वर्ष 2007 से सक्रिय, सोमलू पोटाम पिता स्व सुक्कू पोटाम उम्र 31 वर्ष जाति मुरिया निवासी मदपाल थाना मिरतुर जिला बीजापुर, पोमरा आरपीसी मिलिशिया प्लाटून सदस्य, 2005 से सक्रिय, राजू वंजाम पिता सोनू वंजाम उम्र 42 वर्ष जाति मुरिया निवासी मदपाल बटुमपारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर, पोमरा आरपीसी मिलिशिया प्लाटून सदस्य, 2001 से सक्रिय, सुखराम तेलम पिता स्व सुपा तेलम उम्र 22 वर्ष जाति मुरिया निवासी मदपाल धुर्वापारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर, पोमरा आरपीसी मिलिशिया प्लाटून सदस्य, 2017 से सक्रिय, आयतु तेलम पिता स्व सोमलू तेलम उम्र 30 वर्ष जाति मुरिया निवासी मदपाल धुर्वापारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर, पोमरा आरपीसी, मिलिशिया प्लाटून सदस्य, 2010 से सक्रिय, संतोष तेलम ऊर्फ धोबीराम पिता मंगू तेलम 34 वर्ष जाति मुरिया निवासी मदपाल पटेलपारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर, पोमरा आरपीसी, मिलिशिया प्लाटून सदस्य, 2008 से सक्रिय, बिज्जू तेलम पिता स्व मनकू तेलम उम्र 23 वर्ष जाति मुरिया निवासी मदपाल पटेलपारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर पोमरा आरपीसी मिलिशिया प्लाटून सदस्य, वर्ष 2007 से सक्रिय, राकेश फरसीक पिता बुधराम फरसीक 35 वर्ष जाति मुरिया निवासी कुरूष थाना गंगालूर जिला बीजापुर, भूमकाल मिलिशिया कमांडर, 2007 से सक्रिय, बुदरू पूनेम पिता सन्नू उम्र 35 जाति मुरिया निवासी पुसनार थाना गंगालूर जिला बीजापुर, जीआरडी बी सेक्शन कमांडर, 2008 से सक्रिय, कोया पूनेम ऊर्फ सुखराम पिता सुकलु पूनेम उम्र 41 वर्ष जाति मुरिया निवासी मेटापाल एर्रापारा, 2003 से सक्रिय, सांतो पूनेम ऊर्फ रिशु पिता मंगु पूनेम 32 वर्ष जाति मुरिया निवासी मेटापाल एर्रापाल थाना गंगालूर जिला बीजापुर, पुसनार आरपीसी जनताना सदस्य, जंगल शाखा अध्यक्ष, 2006 से सक्रिय, छोटू पोटाम ऊर्फ जोम्मा पिता बदरू पोटाम 28 वर्ष जाति मुरिया निवासी मेटापाल पटेलपारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, ग्राम मेटपाल डीएकेएमएस अध्यक्ष, 2010 से सक्रिय, सुक्कू कुडियम पिता मासा कुड़ियम 33 वर्ष जाति मुरिया निवासी मेटापाल कडियम पारा थाना गंगालूर, ग्राम मेटापाल, ग्राम रक्षा दल कमांडर, 2008 से सक्रिय, पाकलू पूनेम पिता सन्नू पुनेम 35 वर्ष जाति मुरिया निवासी पुसनार बंटीपारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, ग्राम पुसनार भूमकाल मिलिशिया सी सेक्शन कमांडर, 2005 से सक्रिय और रमेश अवलम पिता सोमलू 25 वर्ष जाति मुरिया निवासी कडेर थाना नैमेड़ जिला बीजापुर, भूमकाल मिलिशिया सदस्य, 2008 से सक्रिय शामिल हैं। आत्मसमर्पण करने पर इन्हें उत्साहवर्धन हेतु शासन की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति के तहत 25-25 हजार रूपए की नगद प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *