व्यापारी एकता पैनल ने चुनावी घोषणापत्र किया जारी…

0 बस्तर चेंबर ऑफ कॉमर्स के चुनाव की सरगर्मी बढ़ी 
0 व्यापारिक -जनहित के कार्य कराना प्राथमिकता

जगदलपुर। नई सोच, दृढ़ संकल्प व सार्थक प्रयास की नई थीम के साथ व्यापारी एकता पैनल के बैनर तले बस्तर चेम्बर ऑफ कामर्स के चुनाव में उतरे सदस्यों ने व्यापारी व जनहित के कार्य करने का संकल्प लिया है। इसके तहत 21 बिंदुओं का जन घोषणा पत्र जारी किया गया है।
व्यापारी एकता पैनल के अध्यक्ष प्रत्याशी श्याम सोमानी व अन्य सदस्यों ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि व्यापारी एकता पैनल की कार्ययोजना व लक्ष्य को लेकर इस चुनाव में उतरे हैं। व्यापारी एकता पैनल बस्तर चेम्बर ऑफ कामर्स को दी गई भूमी पर बहुउद्देशीय भवन का निर्माण कराएगा और उसमें चेम्बर सदस्यों को प्राथमिकता दी जाएगी। बस्तर जिला व जगदलपुर शहर में भूमि स्वामियों को राजस्व समस्या से निजात दिलाने का प्रयास, सर्व सुविधायुक्त ऑक्सीजन, वेंटिलेटर व अन्य उपकरणों सहित सर्व सुविधायुक्त एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध होगी तो शव वाहन व मरच्युरी बॉक्स भी उपलब्ध कराई जाएगी। बाहरी व्यापारियों के लिए ट्रांजिस्ट हास्टल, आयकर व जीएसटी समस्या हेतु जिला स्तर पर कार्यशाला, स्वास्थ्य की दृष्टि से चिकित्सा शिविर, बिजनेस टूर, विभिन्न सामाजिक दायित्व, वरिष्ठ सदस्यों की निगरानी में विवाद निवारण समिति, औद्योगीकीकरण में स्थानीय भागीदारी का प्रयास सहित अन्य मुद्दों को शामिल किया गया है ‌। पत्रकार वार्ता में अध्यक्ष प्रत्याशी श्याम सोमानी के साथ उपाध्यक्ष पद हेतु विमल बोथरा, कमल सेठी, महामंत्री नवरत्न जलोटा, मंत्री पद हेतु गजेंद्र चांडक, दीपक भानुशाली व कोषाध्यक्ष पद हेतु श्रीधर राव मद्दी मौजूद रहे।

वोटिंग की स्थिति निर्मित
बस्तर चेम्बर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के इस चुनाव में उपाध्यक्ष व कोषाध्यक्ष पद पर चुनाव में वोटिंग की स्थिति निर्मित हो गई है। उपाध्यक्ष के दो पदों पर चुनाव हेतु तीन प्रत्याशी मैदान पर हैं। इनमें विमल बोथरा, कमल सेठी व अशोक लुक्कड़ ने ताल ठोकी है। अशोक लुक्कड़ के मैदान पर होने से दिलचस्प लड़ाई की संभावना है। वहीं कोषाध्यक्ष पद पर श्रीधर राव मद्दी व श्री दीपक सोनी के मध्य मुकाबला है। यह पद भी दो नेताओं की साख का मुद्दा बन गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *