विधायक अनिला भेड़िया का आदिवासियों ने ही किया जमकर विरोध, बिना भाषण दिए लौटना पड़ा

0  खनिज न्यास की राशि में भ्रष्टाचार के मसले पर भड़के आदिवासी युवा 
(अर्जुन झा) दल्ली राजहरा। आरक्षण में क्रीमी लेयर संबंधी सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ आदिवासी ब्लॉक मुख्यालय डौंडी में आयोजित प्रदर्शन के दौरान क्षेत्र की आदिवासी विधायक एवं पूर्व मंत्री अनिला भेड़िया को आदिवासियों के ही भारी विरोध का सामना करना पड़ा। हालात ऐसे बन गए कि अनिला भेड़िया को भाषण देने का मौका भी नहीं दिया गया और आखिरकार उन्हें मंच से उतरकर जाना पड़ गया।
डौंडी में भारत बंद का व्यापक असर देखने को मिला। सुबह 6 बजे से शाम 5 बजे तक अनुसूचित जाति जनजाति एवं व ओबीसी समुदाय के लोगों ने सड़क जाम कर दिया और दुकानों को बंद कराया। बंद के दौरान ब्लॉक मुख्यालय डौंडी में विशाल आक्रोश रैली निकाली गईं। मथाई चौक पर लगभग 10 हजार लोगों ने प्रदर्शन किया। समाज के पदाधिकारियों ने राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन तहसीलदार हिंसाराम नायक को सौंपा। इस बीच कार्यक्रम में पहुंची डौंडी लोहारा क्षेत्र की विधायक व पूर्व केबिनेट मंत्री अनिला भेड़िया को धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में अपने लोगों के ही भारी विरोध का सामना करना पड़ा। अनिला भेड़िया द्वारा सर्व आदिवासी समाज के पदाधिकारी पर टिप्पणी करने से आक्रोशित समाज के लोगों ने उनका जमकर विरोध किया। लोगों ने कहा कि पिछले साल सर्व आदिवासी समाज के बैनर तले डौंडी विकासखंड के ग्रामीण अंचलों में व्याप्त समस्याओं तथा जिला खनिज न्यास मद से करोड़ों रुपयों के प्रशिक्षण के नाम पर किए गए भ्रष्टाचार की जांच की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन व चक्काजाम किया गया, तब आपने साथ नहीं दिया और आज आ गईं हैं। समाज के वरिष्ठजनों ने युवाओं को समझाने का प्रयास किया। युवाओं और विधायक के बीच काफी देर तक तीखी नोकझोंक होती रही। उधर विवाद के बीच विधायक को बिना संबोधित किए मंच से वापस जाना पड़ा। कार्यक्रम में गंगाराम दर्रो जिला उपाध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज जिला बालोद, मिथलेश नुरूटी उपाध्यक्ष जिला पंचायत बालोद, मोहन हिड़को अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज ब्लॉक डौंडी, हरमीत लेंपांडे ब्लॉक सचिव बौद्ध समाज, खोरबाहरा गौर ब्लॉक अध्यक्ष हल्बा समाज डौंडी, आत्माराम कौरव अध्यक्ष गोंडवाना गोंडी समाज डौंडी ब्लॉक, भोलाराम नेताम सलाहकार डौंडी ब्लॉक, रोहित माहला युवा अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज ब्लॉक डौंडी सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *