धर्मान्तरण और लव जिहाद के खिलाफ तेज होगा अभियान

0 विहिप बजरंग दल नगरनार प्रखंड की सेमरा में बैठक

0 संगठन के 60 वर्ष पूर्ण पर होगा भव्य धर्म समागम 

जगदलपुर। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल प्रखंड नगरनार की बैठक सेमरा स्थित भवन में हुई। बैठक की शुरुआत नगरनार प्रखंड के अध्यक्ष कैलाश ठाकुर ने तीन बार ओम के उच्चारण के पश्चात 13 बार विजय महामंत्र पढ़कर की।
विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष हरि साहू ने कहा कि बस्तर जिले में आएदिन जो घटनाएं हो रही हैं और विवाद की स्थिति बढ़ रही है वहचिंतनीय है। उन्होंने सभी प्रखंड एवं खंड ग्राम समितियों में अपनी अपनी ग्राम समिति बनाकर समाज की संस्कृति परंपरा को बचाए रखने पर जोर देते और एक महीने का लक्ष्य देते हुए प्रत्येक गांव समिति बनाकर प्रखंड, खंड को मजबूत करने को कहा। नगरनार प्रखंड के प्रत्येक गांव तक पहुंच कर समाज में जागरूकता लाने, गांव की परंपराओं और संस्कृति को बचाने के लिए सभी समाज को एक मंच पर लाकर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की ग्राम समिति बनाने की बात कही। बैठक में बस्तर जिले में आएदिन आ रहे मामले लव जिहाद, मतांतरण, गौ तस्करी के मामलों को लेकर सभी बजरंगियों में आक्रोश दिखा। हरि साहू ने आगे बताया कि विहिप संगठन निर्माण को 60 वर्ष पूर्ण होने वाला है। विहिप ने राष्ट्रीय प्रतीकों एवं आस्था के केंद्रों की रक्षा के लिए कार्य किया है। श्री राम जन्मभूमि, बूढ़ा अमरनाथ, रामसेतु इनमें से कुछ उदाहरण हैं। गोवंश संरक्षण तथा मतांतरण का क़ानून लाने में विहिप के प्रयासों के परिणाम दिखने लगे हैं। 1966 में हुए प्रथम विश्व हिंदू सम्मेलन में संतों ने पहली बार प्रस्ताव पारित किया कि जो हिंदू भय, छल तथा प्रलोभन से धर्म छोड़कर गए हैं, उन्हें वापस लाया जाएगा। तबसे अब तक लाखों लोग स्वधर्म में वापस आ चुके हैं। विहिप ने लव जिहाद से बचाकर हिंदू कन्या रक्षा में बड़ी भूमिका निभाई है। प्रखंड अध्यक्ष कैलाश ठाकुर के अनुमोदन से वीरेंद कच्छ सहमंत्री ने प्रखंड के नए दायित्वों की घोषणा की। नवीन दायित्वों में प्रखंड उपाध्यक्ष बुदरी बघेल सरपंच सेमरा, बजरंग दल सह संयोजक आसमन भारती, विकास मुरला व पदमनाथ कश्यप, धर्म प्रसार सह प्रमुख रघुनाथ सेठिया को दायित्व दिया गया। बैठक में प्रखंड अध्यक्ष कैलाश ठाकुर, उपाध्यक्ष अंतूराम पूजारी, धनपति कश्यप, बुदरी बघेल सरपंच, प्रखंड सह मंत्री वीरेंद्र कच्छ, सीबो कश्यप, प्रखंड संयोजक सुरेश कश्यप, महादेव बघेल सरपंच गरावंड, सुकमन नागेश, शेखर देवांगन, नंदो कश्यप, मोहन ठाकुर, प्रखंड के सभी पदाधिकारी और दस गांवों की ग्राम समितियों के पदाधिकारी, कार्यकर्ता व माता बहने बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *