सुकमा थाना क्षेत्र में बाहर से आकर रह रहे 15 संदिग्ध गिरफ्तार, की गई प्रतिबंधात्मक कार्रवाई

0 संदिग्धों ने थाने में नहीं करवाई थी मुसाफिरी दर्ज 
0 तस्दीक के लिए उनके निवास क्षेत्र के थानों को भेजा जाएगा पत्र 
(अर्जुन झा) जगदलपुर। बस्तर संभाग के सुकमा जिला मुख्यालय में पुलिस ने 15 संदिग्ध लोगों को पकड़ा है। पकड़े गए लोग खुद को उत्तरप्रदेश का निवासी बता रहे हैं। पुलिस उनके गृहक्षेत्र की पुलिस से इसकी तस्दीक करने में जुट गई है।
सुकमा जिला वैसे भी संवेदनशील जिला है और ऐसे में वहां बाहर से आकर गुपचुप तरीके से रहने वाले अनजान लोगों से खतरा और भी बढ़ जाता है। थानों में बिना मुसाफिरी दर्ज कराए संदिग्ध लोगों के घूमने और क्षेत्र में लगातार चोरी एवं अन्य घटनाएं होने के कारण पुलिस अधीक्षक सुकमा किरण चव्हाण (आईपीएस) द्वारा संदिग्ध लोगों की चेकिंग करने हेतु निर्देशित किया गया था। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निखिल राखेचा (आईपीएस), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देशानुसार एसडीओपी सुकमा परमेश्वर तिलकवार के मार्गदर्शन में 16 अगस्त को संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान 15 लोग पुलिस के हत्थे चढ़ गए। इनमें पवन सिंह पिता चंद्रपाल सिंह 28 वर्ष निवासी सरिता विहार नई दिल्ली, अंसार अली पिता सागर अली 0 वर्ष ग्राम छपरौली थाना छपरौली जिला बागपत उत्तरप्रदेश, आरिफ कुरैशी पिता नफीस कुरेशी 39 वर्ष ग्राम टांडा जिला बागपत उत्तरप्रदेश, जुनैद खान पिता नसीम खान 20 वर्ष निवासी ग्राम बेगी नगर थाना गंगो सहारनपुर उत्तरप्रदेश, एहसान अली पिता खुर्शीद 44 वर्ष निवासी ग्राम कोटाना थाना बड़ौत जिला बागपत उत्तरप्रदेश, मतलूब अली पिता अशरफ 32 वर्ष, अरशद अली पिता अशरफ अली 40 वर्ष निवासी ग्राम टांडा थाना छपरौली जिला बागपत उत्तरप्रदेश, शकील कुरैशी पिता वहीद 50 वर्ष निवासी ग्राम टांडा थाना छपरौली जिला बागपत उत्तरप्रदेश, सलीम अहमद पिता अतीक अहमद 42 वर्ष निवासी ग्राम दरबार खुर्द कैराना जिला शामली उत्तरप्रदेश, ताहिर पिता सत्तार अली 40 वर्ष निवासी दरबार खुर्द कैराना जिला शामली उत्तरप्रदेश, सावेज अली पिता अरशद अली 19 वर्ष निवासी ग्राम टांडा थाना छपरौली जिला बागपत उत्तरप्रदेश, शमन खान पिता गूदा खान 23 वर्ष निवासी नगलाराय थाना कैराना जिला शामली उत्तरप्रदेश, जावेद अली पिता अशरफ अली 22 वर्ष निवासी ग्राम टांडा थाना छपरौली जिला बागपत उत्तरप्रदेश, युनूस कुरैशी पिता हारून कुरैशी 28 वर्ष निवासी ग्राम टांडा थाना छपरौली जिला बागपत उत्तरप्रदेश और फरजंद पिता जाहिर 21 वर्ष निवासी ग्राम कोटाना थाना बड़ौत जिला बागपत उत्तरप्रदेश शामिल हैं। ये सभी संदिग्ध हालत मे घूमते पाए गए। इन्होंने थाना सुकमा में मुसाफिर दर्ज नही कराई थी और ना तो थाने में कोई सूचना दी थी। ये सभी विगत दो-तीन माह से थाना सुकमा क्षेत्र में रह रहे थे। पूछताछ करने पर यह लोग पुलिस से वाद विवाद करने लगे। क्षेत्र में शांति कायम रखने हेतु सभी को गिरफ्तार कर भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धाराओं के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई। सुकमा जिला पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यदि उन्हें कोई संदिग्ध व्यक्ति घूमते दिखे तो उनकी सूचना अपने नजदीकी थाना में दें। यदि आपके घर पर कोई किरायेदार है तो थाने से उसका वेरीफिकेशन करवा कर थाना में सूचना देकर ही किराए पर रखें अन्यथा कभी भी कोई गंभीर घटना घट सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *