मृत बकरे ने करा दी महाभारत!

0  मरे बकरे को खरीदने मरने मारने पर उतारू हुए ग्रामीण
(अर्जुन झा)डौंडी। एक मरे बकरे को लेकर ग्रामीणों के बीच महाभारत छिड़ गया, ग्रामीण मरने मारने तक पर आमादा हो गए थे। मामला डौंडी थाना क्षेत्र के ग्राम चिहरो के मंडलपारा मोड़ का है।
दरअसल मंडलपारा मोड़ पर 100 से अधिक बकरे और बकरियों से भरा माजदा वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। दुर्घटना में ग्यारह बकरे बकरियों की मौत हो गई। वहीं माजदा में सवार तीन लोगों में से दो लोग घायल हो गए, जिन्हें आमाडुला के स्वास्थ्य केंद्र से प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया ।मिली जानकारी अनुसार शुक्रवार 16 अगस्त को वाहन क्रमांक सीजी 24पी 5459 में एक बकरा व्यवसायी 100 से अधिक बकरे और बकरियों को दल्ली राजहरा से विशाखापट्टनम ले जा रहा था। डौंडी थाना अंतर्गत ग्राम चिहरो के आगे मंडलपारा मोड़ पर शाम चार बजे के आसपास अनियंत्रित होकर माजदा वाहन पलट गया। इस घटना में एक बकरे और दस बकरियों ने घटना स्थल पर ही दम तोड दिया और माजदा में सवार तीन व्यक्तियों में से दो को चोट आने के कारण आमाडुला स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार कर हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। मरे बकरे को खरीदने को लेकर ग्रामीण मरने मारने पर उतारू हो गए। ग्रामीण मैं लूंगा, मैं लूंगा कहकर घंटो लड़ते रहे। इस घटना की जानकारी आसपास के ग्रामीणों को लगी तो सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंच गए। जहां पर मालिक द्वारा मरे बकरे और बकरियों को बेचता देख मरी हुई दस बकरियों को खरीदने के लिए तो ग्रामीणों में कोई विवाद नही हुआ लेकिन एक इकलौते मरे हुए बकरे को खरीदने के लिए ग्रामीण मरने मारने पर उतारू हो गए और मैं लूंगा, मैं लूंगा कहकर आपस में ही विवाद करने लगे और घंटो तक घटना स्थल पर हंगामा होता रहा। जिसे देख वहां पर एक अजब गजब सा माहौल बन गया। वहीं इस घटना पर किसी के खिलाफ अभी तक मामला पंजीबद्ध नही किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *