भाजपा नेत्री गीता मिश्रा ने पेश की मानवता की मिसाल…


नगरनार। एनएमडीसी के नगरनार स्टील प्लांट में कार्यरत एल एंड टी कंपनी के प्राइवेट कांट्रेक्टर शशि इंफ्रा प्रोजेक्ट में काम कर रहे बिहार के कर्मचारी गुप्तेश्वर राम की आकस्मिक मृत्यु हो गई। भारतीय जनता पार्टी की नगरनार मंडल की महिला मोर्चा एवं एचएसएम यूनियन की अध्यक्ष गीता मिश्रा के अथक प्रयासों से तत्काल मृतक के परिवार को एक लाख रुपए एल एंड टी द्वारा क्रियाकर्म के लिए दिलवाए गए हैं। अजनबी और बाहर के लेबर के लिए इस तरह की तत्परता के साथ खड़े रह कर कार्य करना समाज के लिए गीता मिश्रा की इंसानियत की मिसाल को दर्शाता है। इस पूरी प्रकिया के दौरान एल एंड टी के अधिकारी सिद्धार्थ कुमार और खिरौद साहूकार एवं शशि इंफ्रा के कर्मचारी भी उपस्थित थे।

कब जागेगा प्रबंधन?

इधर यह बताना भी जरूरी है कि एनएमडीसी नगरनार प्रबंधन शुरू से ही अपने कर्मचारियों और संयंत्र प्रभावित गांवों के ग्रामीणों के स्वास्थ्य और जीवन से खिलवाड़ करता आ रहा है। संयंत्र में दुर्घटना हो जाने पर हताहत कर्मचारियों के उपचार की कोई व्यवस्था एनएमडीसी प्रबंधन ने नहीं की है, जबकि भारतीय इस्पात प्राधिकरण (सेल) अपने कर्मचारियों और अधिकारियों को हर प्लांट में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करा रहा है। भिलाई का सेक्टर -9 हॉस्पिटल पूरे छत्तीसगढ़ के लोगों की सेवा करता आ रहा है। एनएमडीसी प्रबंधन ने नगरनार में स्टील प्लांट स्थापना के दौरान मल्टी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल और स्कूल खोलने की बात कही थी। स्टील प्लांट में अक्सर हादसे होते रहते हैं और घायलों को उपचार के लिए जगदलपुर मेडिकल कॉलेज या महारानी हॉस्पिटल भेजना पड़ता है। बीते दिनों नगरनार प्लांट में विस्फोट हुआ था, जिसमें चार कर्मचारी झुलस गए थे, उन्हें भी इलाज के लिए जगदलपुर भेजा गया था। बिहार का यह कर्मचारी भी हादसे का शिकार हुआ था। अगर नगरनार में ही उसे तुरंत इलाज की सुविधा मिलती तो शायद उसकी जान बच जाती। प्रबंधन की लापरवाही से ऐसे हादसे होते रहते हैं, लेकिन क्षेत्र में बीजेपी महिला मोर्चा की जागरूक अध्यक्ष गीता मिश्रा की सक्रियता के कारण हमेशा ऐसे पीड़ितों को मदद मिल जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *