सरकार बदली लेकिन सीईओ नहीं आ रहे बाज…

0 तबादले के प्रस्ताव में फेरबदल,अपने चेहतों को बचाने का प्रयास

बकावंड। छत्तीसगढ़ में सरकार बदल गया लेकिन अधिकारियों के काम करने की फितरत नहीं बदली है। ऐसा काम सबसे शिक्षित माने जाने वाले बकावंड में हो रहा है जो निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के प्रस्ताव में फेरबदल किया जा रहा है जबकि त्रि स्तरीय पंचायत में जनप्रतिनिधियों को सशक्त अधिकार दिए गए हैं और किसी भी सामान्य सभा में पारित आदेश को सिर्फ दूसरी सामान्य सभा ही स्थगित कर सकता है किंतु बकावंड में मुख्य कार्यपालन अधिकारी अपने चहेतों को बचाने की कवायद में है और जिला पंचायत सीईओ को पृथक से पत्राचार कर रहें हैं जोकि नियम विपरीत है।
कार्यालय जनपद पंचायत बकावंड जिला बस्तर छत्तीसगढ़ के ज्ञापन क्रमांक2063 / जं०पं० / सचिव स्था०/प्रभार / 2024 बकावंड दिनांक 01.07.2024 को ज्ञापन बकावंड के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के हस्ताक्षर से जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को भेजा गया है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने उल्लेखित किया है कि जनपद पंचायत बकावंड में पदस्थ पंचायत सचिवों को जनपद पंचायत के सामान्य सभा के बैठक में पारित प्रस्ताव क्रमांक 08 तथा ग्राम पंचायत में प्रशासनिक दृष्टि से ग्राम पंचायत के कार्य सुचारू रूप से संचालन हेतु सचिवों को अतिरिक्त प्रभार सौंपा जाना है । ग्राम पंचायत सचिवों की पदस्थापन्ना किये जाने हेतु प्रस्ताव को भेजा गया है,अब ऐसे सचिवों के नाम सामने आ गए हैं जो कथित रूप से अधिकारी के चेहते हैं जिसके कारण उनके आदेश को निरस्तीकरण किए जाने के लिए पत्राचार किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *