72 ट्रेनों को रद्द किया जाना छत्तीसगढ़ के लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ : सुशील मौर्य

0 शहर जिला कांग्रेस कमेटी ने ट्रेनों का परिचालन शुरू कराने सौंपा ज्ञापन 

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष सुशील मौर्य के नेतृत्व में कार्यकर्ता पदाधिकारियों ने छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 72 ट्रेनों के परिचालन को 4 अगस्त से आगामी 20 अगस्त तक रद्द करने के विरोध में व यात्रियों की परेशानियों के समाधान हेतु रद्द ट्रेनों का परिचालन पुनः शुरू कराने रेलमंत्री के नाम जगदलपुर डीआरएम को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन सौंपने के दौरान शहर अध्यक्ष सुशील मौर्य ने कहा कि रेलवे द्वारा छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 72 ट्रेनों को रद्द कर दिए जाने से यात्रियों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है रक्षाबंधन का त्यौहार नजदीक है और रेलवे द्वारा त्यौहार के समय में ट्रेनों का रद्द करना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हमारी मांग है कि रेलवे द्वारा रद्द की गई सभी ट्रेनों का तत्काल परिचालन शुरू किया जाए, ताकि यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। जिल अध्यक्ष सुशील मौर्य आम जनता से इस मुद्दे पर एकजुट होकर समर्थन करने की अपील की है, ताकि उनकी आवाज को बुलंद किया जा सके व रेलवे प्रशासन को विवश इस निर्णय में पुनर्विचार कर सकें।जिलाध्यक्ष मौर्य ने आगे कहा कि बीजेपी के 10 सांसदों वाले छत्तीसगढ़ प्रदेश में 72 ट्रेनें रद्द हो गईं। बीजेपी सांसद और नेताओं की तरफ से इस पर कोई सवाल नहीं खड़ा किया गया है। कोरोना काल से छत्तीसगढ़ में यात्री ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है। गुड्स ट्रांसपोर्टिंग और कोयला परिवहन को सरकार ज्यादा महत्व दे रही है। छत्तीसगढ़ के साथ लगातार सौतेला व्यवहार किया जा रहा है।गरीब और मिडिल क्लास के लोगों यात्रा के साधन रेल को बाधित किया जा रहा है। 72 ट्रेनें रद्द करना छत्तीसगढ़ की जनता के साथ अन्याय है। छत्तीसगढ़ ने बीजेपी को 10 सांसद दिए हैं। उसके बावजूद सौतेला व्यवहार ठीक नहीं है। प्रदेश के बीजेपी सासंदों को सदन में बात उठानी चाहिए।अगर ट्रेनों का परिचालन शुरू नहीं हुआ तो कांग्रेस उग्र आंदोलन करेगी। इस दौरान राजेश राय, कमलेश पाठक,कोमल सेना, सूर्या पानी, सहदेव नाग, अवधेस झा, सुभाष गुलाटी, ज़ाहिद हुसैन, सेमियल नाथ, महेश द्विवेदी, अभिषेक नायडू, जावेद खान, असीम सुता, लता निषाद, निकेत राज झा, अनुराग महतो, शादाब अहमद, अजय बिसाई, संदीप दास, अंकित सिंह, एस नीला, सलीम जाफर, पंकज केवट, लोकेश चौधरी, उस्मान रज़ा, दुशाल काले, अयाज खान, अनफाज खान एवं अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *