0 विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष्य में करंदोला में सांस्कृतिक एवं बौद्धिक कार्यक्रम
भानपुरी। सर्व आदिवासी समाज एवं वीर गुंडाधुर यूथ क्लब बस्तर संभाग भानपुरी इकाई के तत्वावधान मे विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष्य में आमाबाल एवं केशरपाल परगना के बच्चों के लिए सांस्कृतिक एवं बौद्धिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। क्षेत्र के बच्चों ने बढ़कर भाग लिया।
बौद्धिक कार्यक्रम में निबंध, रंगोली, चित्रकला प्रतियोगिता, दोना पत्तल बनाओ, आदिवासी संस्कृति आधारित वेशभूषा, नृत्य प्रतियोगिता आयोजित हुई। यह कार्यक्रम प्रतिवर्ष सर्व आदिवासी समाज एवं वीर गुंडाधुर यूथ क्लब बस्तर संभाग भानपुरी इकाई द्वारा आयोजित किया जाता है। इसका उद्देश्य क्षेत्र के आदिवासी बच्चों में सामाजिक चेतना जगाना है। कार्यक्रम में खेलकूद प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। इसमें गुलेल और तीरंदाजी प्रतियोगिता शामिल था। कार्यक्रम मे सर्व आदिवासी समाज बस्तर संभाग अध्यक्ष तिरूमाल प्रकाश ठाकुर, जिलाध्यक्ष गंगा नाग, बसंत कश्यप, लंबोधर मौर्य, निलय कश्यप, सोनारपाल सरपंच तिरुमाय श्यामकुमारी ध्रुव, तुलसी कश्यप, सुझेता मांझी, सहदई कश्यप, बीआर मरकाम, डीआर ध्रुव, हेमंत नाग, महेश नागवंशी, मंगल बघेल, गौतम रात्रे, खगेश्वर कश्यप, नंदकिशोर कश्यप, उमाकांत नेताम, कमल कश्यप, प्रदीप बघेल, मनबोध बघेल, भुवनेश्वर बघेल, दीपक कश्यप, प्रवीण कुमार ध्रुव, संदीप बघेल, गजेंद्र बघेल, पूरन सिंह कश्यप, लक्ष्मण बघेल, महेश कश्यप, आदिवासी समाज के समस्त पदाधिकारी एवं वीर गुंडाधुर यूथ क्लब के सभी सदस्य उपस्थित थे।