बस्तर से रायपुर चलने वाली बसों को रायपुर रेलवे तक चलाने सीएम से मिले जगदलपुर के नेता

0 बस्तर से जाने वाली बसों को रायपुर स्टेशन तक चलाने की मांग रखी: सुरेश गुप्ता 

जगदलपुर। पूरे दक्षिण बस्तर के साथ ही बस्तर जिले से रायपुर तक सफर का एकमात्र साधन बस है। बस्तर जिले में निवासरत परिवारों को यदि रायपुर से ट्रेन के माध्यम से अन्यत्र यात्रा करनी हो तो ऐसे में बस्तर के लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। बस्तर के यात्री रायपुर में पचपेड़ी नाका में उतरते हैं या नया बस स्टैंड उतरकर इन्हें रेलवे तक ऑटो टैक्सी के माध्यम से जाना पड़ता है। ऐसे में यदि बस तड़के 2 बजे से 4 बजे रायपुर पहुंचती है और 6 बजे की ट्रेन है तब यात्रियों को और भी कठिनाई होती है।
बस्तर के यात्रियों की परेशानी को लेकर जगदलपुर नगर मंडल भाजपा अध्यक्ष सुरेश गुप्ता ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को बस्तर के यात्रियों के हितों को ध्यान में रखने हेतु ज्ञापन सौंपा। सुरेश गुप्ता ने मांग की है कि बस्तर ही नहीं बस्तर संभाग के कांकेर, नारायणपुर, कोंडागांव, सुकमा, दंतेवाड़ा, बीजापुर जिलों से चलने वाली समस्त बसों के रायपुर पहुंचने का समय रात्रि 9 बजे के बाद और सुबह 8 बजे के पहले है ऐसी समस्त बसों का संचालन रायपुर रेलवे स्टेशन तक होना चाहिए। सुरेश गुप्ता ने मुख्यमंत्री के समक्ष बस्तर के यात्रियों को होने वाली परेशानियों को रखकर बस्तर के यात्रियों के हितों को ध्यान में रखते हुए रात्रि 9 बजे के बाद नो एंट्री का समय होता है ऐसे में इस दौरान बस्तर संभाग से आने वाली समस्त बसों का संचालन रेलवे स्टेशन तक करने की मांग करते हुए पत्र सौंपा है। इससे बस्तर से रायपुर जाकर रेलवे के माध्यम से अन्यत्र यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। मुख्यमंत्री ने विषय के गंभीरता से लिया है। ज्ञापन देते समय संजय पांडे, योगेश शुक्ला, योगेश ठाकुर, संतोष बाजपेई, सूर्य भूषण सिंह, गजेंद्र पगारे, प्रेम सेठिया, उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *