नक्सली शहीदी सप्ताह के दौरान भैरमगढ़ एरिया कमेटी के 5 नक्सलियों ने पुलिस के समक्ष किया आत्मसमर्पण

0  इस साल 142 माओवादी कर चुके हैं सरेंडर, 310 किए गए हैं गिरफ्तार 
(अर्जुन झा) जगदलपुर। बस्तर संभाग के बीजापुर जिले में चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के दौरान डीआरजी, बस्तर फाईटर के संयुक्त प्रयासों व छग शासन की आत्मसर्पण एवं पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर नक्सलियों के शहीदी सप्ताह के दौरान भैरमगढ़ एरिया कमेटी के पांच नक्सलियों ने 31 जुलाई को आत्मसमर्पण कर दिया। इनमें एक नक्सली 1 लाख का ईनामी है।
बीजापुर के पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेंद्र कुमार यादव, एसडीओपी भैरमगढ़ तारेश साहू, उप पुलिस अधीक्षक ऑप्स सुदीप सरकार, उप पुलिस अधीक्षक डीआरजी बीजापुर विनीत साहू के समक्ष माओवादियों की खोखली विचारधारा, भेदभाव पूर्ण व्यवहार, उपेक्षा व प्रताड़ना से तंग आकर एवं छत्तीसगढ़ शासन की पुनर्वास एवं आत्मसमर्पण नीति से प्रभावित होकर पांच नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया। आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में मंगू पोटाम आरपीसी डीएकेएमएस अध्यक्ष ईनाम 1 लाख, पायकू तेलम आरपीसी मिलिशिया प्लाटून ए सेक्शन सदस्य, मीना तेलम आरपीसी मिलिशिया प्लाटून सदस्य, राजू तेलम आरपीसी सदस्य, मल्लेश पोटाम आरपीसी मिलिशिया प्लाटून कमांडर शामिल हैं।

बड़ी घटनाओं में थे शामिल
आत्मसमर्पित पांचों नक्सली वर्ष 2004 में पातरपारा सरपंच मासा के घर में लूट, 2007 में पोंदुम के सरपंच जीरा हपका से मारपीट कर लूट, 2023 में ग्राम तुडेम में जन अदालत लगाकर मिटठू माड़वी की हत्या में शामिल रहे हैं। संगठन में कार्यों की उपेक्षा करने, भेदभाव पूर्ण व्यवहार एवं नक्सलियों के द्वारा आदिवासियों पर किए जा रहे अत्याचार से त्रस्त होकर एवं छग शासन की आत्मसमर्पण नीतियों से प्रभावित होकर भारत के संविधान पर विश्वास रखते हुए उक्त नक्सलियों ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया। आत्मसमर्पण करने पर इन्हें उत्साहवर्धन हेतु शासन की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति के तहत 25-25 हजार रूपए की नगद प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई।

4 नक्सली गिरफ्तार

बीजापुर जिले में डीआरजी एवं थाना आवापल्ली की टीम ग्राम पुन्नूर की ओर नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी। अभियान के दौरान पुलिस पार्टी द्वारा पुन्नूर से 4 नक्सलियों को पकड़ा गया। जिनके नाम महेंद्र ईरपा उर्फ करमा, जोगा मिडियम उर्फ महेश, राकेश सोढ़ी, धर्मेंद्र ईरपा उर्फ धरमा है। पकड़े गए नक्सली 21 दिसंबर 2023 को आवापल्ली क्षेत्रांतर्गत दुगईगुड़ा- चेरामंगी के मध्य रॉयल बस में हुई आगजनी की घटना में शामिल रहे हैं। पकड़े गए नक्सलियों के विरूद्ध थाना आवापल्ली में वैधानिक कार्रवाई पूरी कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में पेश किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *