पीएचई के अधिकारियों ने मुसीबत में डाल दी है परऊगुड़ा के ग्रामीणों की जान

0 परेशानी का सबब बना जल जीवन मिशन
(अर्जुन झा) बकावंड। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों और ठेकेदार ने विकासखंड बकावंड की ग्राम पंचायत गुमडेल के आश्रित ग्राम परऊगुड़ा के ग्रामीणों का जीना दुश्वार कर दिया है।गांव की गलियों और सड़कों पर ग्रामीणों का चलना दूभर हो गया है। बाईक और चार पहिया वाहन सड़कों पर फंस रहे हैं। बच्चे गिरते पड़ते स्कूल पहुंचते हैं। दरअसल ग्राम पंचायत गुमडेल के आश्रित ग्राम परऊगुड़ा में जल जीवन मिशन के तहत घर घर पेयजल आपूर्ति के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग (पीएचई) द्वारा पाइप लाइन बिछाने का काम ठेकेदार के माध्यम से कराया गया है।विभाग के अधिकारियों द्वारा सुपरविजन में कोताही बरते जाने के कारण ठेकेदार ने पाईप लाइन बिछाने में इस कदर भर्राशाही और लापरवाही की है कि आज बस्ती के ग्रामीणों का जीवन बड़ा ही कष्टमय हो चला है। गांव की अच्छी भली सड़कों और गलियों को बेतरतीबी से खोदकर उनका सत्यानाश कर दिया गया है। सड़कों के दोनों किनारों को उधेड़ दिया गया है और जगह जगह बीच से काटकर पाईप लाइन गुजारी गई है। पाईप डालने के बाद गड्ढों का भराव ढंग से नहीं किया गया। मिट्टी डालकर पाईप को दबा दिया गया है। बरसात के इस मौसम में ये गड्ढे धसक गए हैं और गहरे हो चले हैं। सड़कों और गलियों में कीचड़ भर गया है। सड़कों के गड्ढों में वाहन फंस जाते हैं, एंबुलेंस अंदर बस्ती में नहीं पहुंच पा रही है, मोटर साइकल सवार गड्ढों से उछलकर गिर रहे हैं। रात के समय इस सड़क पर हादसे होने लगे हैं। पानी भरे रहने और कीचड़ से लबरेज रहने के कारण रात में सड़कों के गड्ढों का अंदाजा नहीं लग पाता। गड्ढों में बाईक उछल जाती है और सवार गिर पड़ते हैं। चार पहिया वाहन भी अक्सर गड्ढों में फंस जाते हैं, या फिर दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं। वहीं दूसरी ओर गलियों और सड़कों पर भरे कीचड़ पर फिसलकर विद्यार्थी गिरने लगे हैं। कपड़े गंदे हो जाने के के कारण वे समय पर स्कूल नहीं पहुंच पाते। आम आदमी को आवागमन में असुविधा हो रही है विभाग के अधिकारी एवं पंचायत के जिम्मेदार प्रतिनिधि मौन बैठे हैं।

जितेंद्र ने जताई नाराजगी

बकावंड क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता जितेंद्र पाणिग्रही ने ग्राम पंचायत गुमडेल के आश्रित ग्राम परऊगुड़ा में जल जीवन मिशन योजना के तहत पाइप लाइन विस्तार के काम में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों और ठेकेदार द्वारा बरती जा रही घोर लापरवाही पर गहरी नाराजगी जताई है। श्री पाणिग्रही ने कहा है कि अधिकारी और ठेकेदार ग्रामीणों तथा वाहन सवारों की जान लेने पर तुले हुए हैं। बेतरतीबी से यहां वहां खोदे गए गड्ढों के कारण आवागमन पूरी तरह से प्रभावित हुआ है।दिन में तो ले देकर लोग रास्ता तय कर लेते हैं, किंतु रात में चलना दूभर हो जाता है। खासकर 112 और एंबुलेंस की आवाजाही बहुत मुश्किल हो गई है। गंभीर मरीजों और प्रसव पीड़ा से व्याकुल महिलाओं को समय पर अस्पताल पहुंचाना मुश्किल हो गया है। ठेकेदार ने घर घर जल पहुंचाने के मिशन के चक्कर में अन्य लोगों का जीवन खतरे में डाल दिया है। बीजेपी के नेता जितेंद्र पाणिग्रही ने कहा है कि विभाग द्वारा उक्त निर्माण कार्य में लगे ठेकेदारों और इंजीनियर पर अब तक कोई कार्रवाई नही की जाने से उनके हौसले बुलंद हैं। श्री पाणिग्रही ने कड़े शब्दों में चेतावनी दी है कि लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग सड़कों के गड्ढों को सीमेंट कांक्रिट से भरवाए और क्षतिग्रस्त कर दी गई सड़कों व गलियों की जल्द मरम्मत कराए, नहीं तो उसे भारी जन आक्रोश का सामना करना पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *